News

कबड्डी के आयोजन में सिवनी का विशिष्ट स्थान – इंजी. रवि पांडेय

गौरव ग्राम सिवनी में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

हरीश कुमार राठौर

जांजगीर-चाम्पा। कबड्डी के खिलाड़ी और आयोजन के नाम से गौरव ग्राम सिवनी का जिले में विशिष्ट स्थान है और कई दशको से प्रतिवर्ष आयोजन करके उस परम्परा को आदर्श सेवा समिति एवं ग्रामवासी जीवित रखे हैं, उक्त बातें कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। उन्होंने आगे कहा कि हार एक पल की बाधा है कोई अंत नहीं, असफल हुई टीम को अपनी कमजोरियों से सीख लेते हुए एवं विजयी टीम की विशेषता को ध्यान मे रखते हुए पुनः मैदान मे उतरने के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंजीनियर रतन सिंह क्षत्री ने कहा कि सिवनी ग्राम कबड्डी के लिए प्रसिद्ध है और ग्रामवासी उस परंपरा का निर्वहन कर रहे है साथ ही उन्होने प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभा की अध्यक्षता ग्राम सरपंच रघुनाथ बरेठ ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व सरपंच महारथी चौहान, ग्राम पाली सरपंच सुनील भवानी, राजेश राठौर, शरद राठौर, संतोष बरेठ विश्वनाथ यादव रामगोपाल राठौर, द्वासराम बरेठ, रामेश्वर पटेल, संतोष राठौर, अजय राठौर, राकेश यादव, महावीर निर्मलकर, दादा पाण्डेय, विजय राठौर, उपस्थित थे। उद्घाटन समोराह के मुख्य अतिथि रूपनारायण लसेर जनपद सदस्य, अध्यक्षता सिवनी सरपंच रघुवीर बरेठ, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच शुभांशु मिश्रा, कन्हाईबंद सरपंच विनोद गोयल, पाली सरपंच सुनील भवानी, ग्राम सचिव श्रीमती हेमलता यादव थे। प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता ग्राम परसाहीनाला को 15001 एवं ट्राफी स्व. साहेबलाल बरेठ की स्मृति के ग्राम सरपंच के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार ग्राम मधुबन, 10001रूपये जनपद सदस्य रूपनारायण लसेर के द्वारा, तृतीय पुरस्कार ग्राम कुली 7001रूपये उपसरपंच शुभांशु मिश्रा के द्वारा एवं चतुर्थ पुरस्कार ग्राम सिवनी 4001 रूपये सरपंच ग्राम पंचायत कन्हाईबंद विनोद गोयल के द्वारा प्रदान किया गया। बेस्ट रैडर, बेस्ट केचर और बेस्ट आलराउडर का प्रेमलाल बरेठ (लवसरिहा)के प्रदान किया गया। प्रतियोगिता मे माइक संचालन योगेश पाण्डेय, विजय सिंह राठौर, विमल मोहन पाण्डेय एवं अंजय यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन मे आदर्श सेवा समिति के अध्यक्ष राजकिरण बरेठ, उपाध्यक्ष कृष्णा बरेठ, कोषाघ्यक्ष डिगेश्वर बरेठ, सचिव गोपाल बरेठ, सहसचिव प्रवीण श्रीवास का विशेष सहयोग रहा। भोजन व्यवस्था शिवकुमार बरेठ, प्रमोद बरेठ, राधेश्याम राठौर, सीताराम बरेठ, रामायण बरेठ, शत्रुहन बरेठ, फेकूराम बरेठ, मनोज बरेठ, शिवचरण श्रीवास, प्यारे लाल बरेठ, राघवेन्द्र बरेठ, अजय बरेठ, शनि बरेठ, निलेश बरेठ, प्रकाश बरेठ द्वारा किया गया।


Back to top button