जांजगीर चांपा

सबरी सेवा संस्थान जांजगीर-चांपा हुआ सम्मानित

 

सबरी सेवा संस्थान जांजगीर-चांपा हुआ सम्मानित

जांजगीर-चांपा जिले सहित प्रदेशभर में जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है, सबरी सेवा संस्थान की टीम हमेशा सबसे आगे दिखाई देती है। अब तक संस्थान के सदस्यों ने हजारों यूनिट रक्तदान कर अनगिनत लोगों की जान बचाने में सहयोग दिया है।इसी सामाजिक सेवा को देखते हुए हरी लीला ट्रस्ट के संस्थापक लीलाधर सुल्तान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जिले की सभी सक्रिय सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर सबरी सेवा संस्थान के संस्थापक के.के.कश्यप और उनकी टीम के निरंतर समाजसेवा कार्यों की सराहना की गई। टीम द्वारा हर वर्ष सैकड़ों यूनिट रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ही अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी संस्था के सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेते हुए समाज के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

 

Back to top button