RTE. में 72लाख रुपए गबन के मामले में तत्कालीन डीईओ केएस.तोमर हुए गिरफ्तार।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
जांजगीर पुलिस तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के एस तोमर को गिरफ्तार किया है. DEO ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाली राशि में पात्रता से अधिक की राशि फर्जी तरीके से स्वीकृत करवाकर गबन किया था. इस मामले में 3 आरोपी को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409 120 बी, 467, 468, 471, 34 के तहत कार्रवाई की है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019- 2020 में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी कुंजल सिंह तोमर ने कुल 172 निजी स्कूलों द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र का पुष्टिकरण कर मांग राशि कुल 5,70,90745 का भुगतान करने स्कूलवार जानकारी तैयार कर लोक शिक्षण संचानालय इंद्रावती भवन नया रायपुर को प्रेषित कर अधिक राशि का आहरण कराया गया था जांजगीर-चाम्पा
CG में लाखों रुपए की गड़बड़ी, पूर्व DEO केएस तोमर गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?
जांजगीर चाम्पा। जांजगीर पुलिस तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के एस तोमर को गिरफ्तार किया है. DEO ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाली राशि में पात्रता से अधिक की राशि फर्जी तरीके से स्वीकृत करवाकर गबन किया था. इस मामले में 3 आरोपी को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409 120 बी, 467, 468, 471, 34 के तहत कार्रवाई की है.
मयूरा कान्वेंट स्कूल की मान्यता रद्दः संचालक से होगी राशि की वसूली, ब्लैकलिस्ट में शामिल, केस भी होगा…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019- 2020 में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी कुंजल सिंह तोमर ने कुल 172 निजी स्कूलों द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र का पुष्टिकरण कर मांग राशि कुल 5,70,90745 का भुगतान करने स्कूलवार जानकारी तैयार कर लोक शिक्षण संचानालय इंद्रावती भवन नया रायपुर को प्रेषित कर अधिक राशि का आहरण कराया गया था।
Read More: CG ED Raid: युवा कांग्रेस, NSUI कार्यकर्ताओं और CRPF के बीच झूमाझटकी, हुआ लाठीचार्ज
एक ही स्कूल को 72 लाख से ज्यादा किया भुगतान
मामले में मयूरा कान्वेंट स्कूल भी शामिल है जिसकी जानकारी तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी कुंजल सिंह तोमर को भी थी. मयूरा कान्वेन्ट स्कूल बलौदा के संचालक राजेन्द्र मौर्य के द्वारा प्रलोभन दिये जाने पर तत्कालीन शिक्षा का अधिकार खण्ड प्रभारी शिवानंद राठौर, सहायक ग्रेड-2 तथा विकास कुमार साहू, कम्प्यूटर आपरेटरके द्वारा छलपूर्वक शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मयूरा कान्वेन्ट स्कूल बलौदा के 2019-20 के मांग पत्रक में अंकित राशि में कांट-छांट कर पात्रता से अधिक राशि 72,27,690 रूपये का मांग पत्र तैयार कर कार्यालय संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय को प्रेषित किया गया था।शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत् सत्र 2019-20 में मयूरा कान्वेन्ट स्कूल बलौदा के खाता में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत् कुल राशि 72,27,690 रूपये का भुगतान होना पाया गया। जिस पर प्रकरण में धारा 467 ,468, 471,120 बी भादवि जोड़ी गई।
प्रकरण के आरोपी राजेन्द्र मौर्य, शिवानन्द राठौर एवं विकास कुमार साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही आरोपी DEO कुंजल सिंह तोमर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।












