राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत क्विज़ प्रतियोगिता सम्पन्न।

अकलतरा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित प्रारंभिक एवं हायर सेकेंडरी स्तर की विकासखण्ड स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन राजेन्द्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अकलतरा में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता में प्रारंभिक स्तर पर 80 तथा सेकेंडरी स्तर पर 70, इस प्रकार कुल 150 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती कविता शर्मा, आशीष तिवारी, श्रीमती पल्लवी सिंह एवं प्रशांत दुबे (SAGES अकलतरा) शामिल रहे। प्रश्नावली निर्माण और मंच संचालन का कार्य किशोर देवांगन, परसाही बाना ने किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रारंभिक स्तर (गणित)
प्रथम: धन्नी टंडन (कक्षा 8वीं) एवं रौनक साहू, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरलीडीह
द्वितीय: कु. मानसी (कक्षा 8वीं) एवं कु. लालिमा
तृतीय: कु. दीप्ति सोनवानी एवं कु. मधु धीवर
प्रारंभिक स्तर (विज्ञान)
प्रथम: निधि यादव (कक्षा 7वीं) एवं सागर राय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमोरा
द्वितीय: कु. रोशनी कैवर्त्य, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदी
तृतीय: निक्की (कक्षा 8वीं) एवं प्रिंसी (कक्षा 8वीं)
सेकेंडरी स्तर (गणित)
प्रथम: शिवम् वस्त्रकार एवं नीरज साहू, हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़ी दलहा
द्वितीय: आकाश ध्रुव एवं अंकित कुमार, बरगवां हाई स्कूल
तृतीय: कु. डिंपल रजक एवं प्रिन्स कश्यप (कक्षा 10वीं), हायर सेकेंडरी स्कूल कापन
सेकेंडरी स्तर (विज्ञान)
प्रथम: कु. सुमन देवांगन एवं शारदा भारद्वाज (कक्षा 11वीं), हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़ी दलहा
द्वितीय: कु. किरण सोनी एवं ऋतु सोनी, हायर सेकेंडरी स्कूल तागा
तृतीय: कु. प्रगति सिंह एवं कु. रोशनी जोगी (कक्षा 11वीं)
सम्मान एवं संबोधन
प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप शील्ड और कप देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवकांत द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करती हैं और उनके बौद्धिक विकास के साथ भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक होती हैं।विद्यालय के प्राचार्य राकेश विश्वकर्मा ने विज्ञान और गणित विषय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की।इस अवसर पर जिला विकासखण्ड प्रभारी एवं नोडल एपीसी समग्र शिक्षा श्रीमती हेमलता शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती स्वाति राठौर एवं विकासखण्ड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह बैस द्वारा किया गया।











