जांजगीर चांपा

जिला जेल में कैदी ने लगाया फांसी 5अप्रैल को कोर्ट ने पास्को एक्ट और 376 के मामले में सुनाया था 20 साल की सजा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

मृतक बनवारी लाल कश्यप पिता ललित कुमार कश्यप उम्र 24साल निवासी खैरा ने साल भर पूर्व नाबालिक लड़की को लखनऊ भगा ले गया और मंदिर में एक दुसरे शादी कर 6माह तक रखने के बाद लड़की के परिजन को पता चलने पर लड़की को अपने घर वापस ले लाया और नाबालिक लड़की और परिजन ने पामगढ़ थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया पास्को एक्ट 376के मामले साल भर तक चला वही कोर्ट ने बीते 5 अप्रैल 20साल की आजीवन कारावास की सजा सुनाया जिसे आहत होकर 7अप्रैल के शाम को गमछा से बैरक के सीढ़ी में फांसी लटक गया मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट के साथ साथ कुछ फोटो भी बरामद हुआ है और शव का पंचनामा कर पीएम के लिऐ जिला अस्पताल भेज दिया गया फिर हाल मामले की जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई का पता लग पाएगा।

बनवारी लाल के भाई बताया लड़की के परिजन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमने लड़की बालिक होने की स्थिति में शादी करने की बात कही तो उन्होंने जेल में ही सजा दिलाने की धमकी देते हुए f.i.r. करा दिया मामला के सुनाई के दौरान बनवारी लाल कश्यप को कोर्ट ने सजा सुनाया तो आहत में आते हुए यह कदम उठाया है इसका निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और मेरे भाई को न्याय मिलना चाहिए।

Back to top button