विधि के छात्रों ने असंतोष जनक परीक्षा परिणाम के संबंध में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ को सौंपा ज्ञापन ।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
छत्तीसगढ़ के शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में गत दिवस पूर्व विधि के छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था जिसमे इस विश्वविद्यालय में केवल 2 ही कॉलेज में विधि की पढ़ाई होती हैं एक जांजगीर चांपा जिले के ठाकुर छेदीलाल कॉलेज जांजगीर और दूसरा रायगढ़ के एसबीकेपी कॉलेज और दोनो जगह के छात्रों का यह दावा हैं की उनका उत्तरपुस्तिका उचित रूप से जांच नही हुआ हैं और असंतोषजनक एवम अमान्य परिणाम जारी किया गया जिसका हम सभी रायगढ़ विश्विद्यालय के विधि के छात्र आलोचना करते हैं और इसी बात को देखते हुए छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हम सभी रायगढ़ विश्विद्यालय के छात्रों ने मूलभूत मांग रखी हैं जो कुछ इस प्रकार हैं 1 सभी विषयों का पुनर्मुल्यकन् एवम पुनर्गणना 2 दो विषयों में atkt का प्रावधान 3 atkt के छात्रों को आगामी सेमेस्टर में प्रवेश 4 उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति आईडी (पोर्टल) में उपलब्ध कराए 5 टाप किए गए विद्यार्थी का उत्तरपुस्तिका का नमूना उपलब्ध कराए 6 विधि संकाय के P.hd होल्डर की एंटर एग्जाम का जल्द व्यवस्था कराए क्युकी 2019 में इसके लिए TCL कॉलेज को प्रस्तावित किया गया हैं उसके बाद भी अभी तक नही हो पा रहा हैं जिसे हमारे क्षेत्र के अधिकांश गरीब छात्र इस सुविधा से। वंचित हो जा रहे हैं इन सभी 6 प्रमुख मांगो को लेकर हम सभी छात्रों टी सी एल महाविद्यालय जांजगीर, एस बी के पी महाविद्यालय रायगढ़ के छात्रों ने ज्ञापन सौंपा हैं और साफ साफ शब्दों में बोला गया हैं की तीन दिवस के अंदर संतोष जनक परिणाम और जानकारी विश्विद्यालय प्रशासन के द्वारा नही दिया जाता हैं फिर छात्र हित और भविष्य को देखते हुए सत्य की माग के लिए सभी विधि छात्र सवैधानिक रूप से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विश्विद्यालय प्रशासन और शासन का होंगा जिसमे छात्र नेता ओमप्रकाश बंजारे, भवानी सिंह, चन्दन, रोकी रायगढ़, रंजिता , प्रवीण और भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।












