जांजगीर चांपा
Trending

दरबार

 

पामगढ़ :आज पामगढ़ निवास कार्यालय में विधायक शेषराज हरवंश से विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों से आए नागरिकों ने आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों व नागरिकों ने बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्तर की समस्याओं को विस्तार से रखा।विधायक शेषराज हरवंश ने प्रत्येक नागरिक की बात को गंभीरता से सुना और तत्काल निराकरण योग्य मामलों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए। वहीं अन्य विषयों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास और नागरिकों की सुविधाओं के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जनता की भागीदारी और सुझावों से ही क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।निवास कार्यालय पहुँचे नागरिकों ने विधायक शेषराज हरवंश के इस जनसंपर्क और संवेदनशील पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।

Back to top button