जांजगीर चांपा

नही हुई अनिमितता की जांच 16 पंचों ने कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौपा।

बिना जांच के ही शिकायत कर्ता हो गया था संतुष्ट सूचना के अधिकार के तहत हुआ खुलासा।। 

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर –चांपा।

अफरीद— बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम पंचायत अफरीद में हुए बोरखनन की अनिमितता एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ पंचायत के 16 पंचों ने कलेक्टर जनदर्शन में सरपंच द्वारा कराए गए कार्यो की प्रमाणिकता से जांच करने ज्ञापन सौपा है आपको बता दे पंचों ने सरपँच पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अनिमितता की पराकाष्ठा पार करने के बावजूद पंचायत मुखिया अपने पद पर बनी हुई है सरपंच द्वारा बोरखनन . सीसी रोड रनिग वाटर सप्लाई सहित 14 वे एवम 15 वे वित्त की राशि पर बंदरबाट कर सरकारी खजाने का उपयोग अपनी जेब भरने के लिए किया गया है पंच प्रतिनिधि सुनील कंवर ने बताया की बोरखनन में लाखों का घोटाला किया गया है गांव में 40 से 50 फिट में जल स्रोत मिल जाता है जिसके चलते हाथों से बोर खनन करवाते है जिसकी सम्पूर्ण पम्प सहित लागत 25 हजार तक होती है पंचायत के मुखिया ने जिस पर एक लाख पच्चीस हजार तक बिल का आहरण किया है वही सीसी रोड सहित अन्य कार्य भी मापदंड के अनुसार कार्य नही किया गया है जिसकी जांच होने पर स्वयं ही मामले का खुलासा हो जाएगा।।

 

मामले में पूर्व में हुई थी जांच शिकायत कर्ता हो गया था सरेंडर ।

 

सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मिला कि मामले के पूर्व शिकायत कर्ता ने जांच दल के सामने सतुंष्ट होने का लिखित आवेदन दे दिया था जिसके चलते जांच दल मौके पर झांकने तक नही गई है और नही वीडियो ग्राफी एवम फ़ोटो ग्राफी की गई है मामले को पंचायत भवन के भीतर ही दबा दिया गया है ।ग्रामीण ने बताया पूर्व शिकायत कर्ता एवम पंचायत में उपस्थित कुछ लोगो को सरपंच द्वारा झांसे में लिया गया था और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर पुनः शिकायत की गई है ।

 

07 दिवस के भीतर नही हुई जांच तो कलेक्टर ऑफ़िस के सामने बैठेंगे भूखहड़ताल पर

ग्राम पंचायत अफरीद पंच प्रतिनधि राकेश राठौर एवं जय पांडेय ने बताया कलेक्टर जनदर्शन एवम एस डी एम के आवेदन में हमने मामले पर 07 दिवस के भीतर जांच कार्यवाही होने की बात लिखी है प्रशासन द्वारा संज्ञान नही लेने की स्थिति में भूखहड़ताल करने बाध्य होंगे।

 

अफरीद पंचायत में अनिमितता की शिकायत मिली है मामले की जांच के लिए एस डी एम चाम्पा को निर्देशित किया गया है

एस पी वैद्य अपर कलेक्टर जांजगीर

Back to top button