सरकारी शिक्षक द्वारा भेजा कब्जा

कुटरा में सामुदायिक भवन निर्माण में व्यवधान — सरकारी जमीन पर शिक्षक ने की घेराबंदी, ग्रामीणों ने किया विरोध
जांजगीर-चांपा। कुटरा गांव में स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम पंचायत क्षेत्र की सरकारी जमीन पर हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक रामनाथ खरे द्वारा कथित रूप से कब्जे की नीयत से घेराबंदी किए जाने की बात सामने आई है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन मां मानकदाई मंदिर परिसर के पास स्थित है, जहां विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण स्वीकृत किया गया है। निर्माण का लेआउट भी पास हो चुका है, लेकिन बरसात और नवरात्रि पर्व की व्यस्तता के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था।
इसी बीच, शिक्षक रामनाथ खरे — जो तागा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ हैं और मूल रूप से कुटरा गांव के निवासी हैं — द्वारा सरकारी जमीन की अनाधिकृत घेराबंदी की सूचना पर ग्रामीणों ने विरोध जताया।
ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति वृहस्पति कश्यप, उपसरपंच तथा समस्त पंचों ने इस कृत्य को गंभीर अनियमितता बताते हुए कहा कि एक सरकारी शिक्षक द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जे का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण और अनुशासनहीनता है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि शिक्षक रामनाथ खरे के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाए। पंचायत ने कहा है कि इस संबंध में लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी ताकि जल्द उचित कार्रवाई हो सके।