जांजगीर चांपा
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा यज्ञ का शुभारंभ।

जांजगीर–हाऊसिंग बोर्ड हसदेव बिहार कालोनी में आज से 14अप्रैल तक राठौर निवास HIG ll 117 में कलश यात्रा प्रारंभ होकर जोबी स्थित तालाब से जल भर लाकर श्रीमद् भागवत भगवान और वेदी स्थापना करते ब्यास पीठ स्थापित किया और प्रथम दिन का
कथा प्रारम्भ के बाद ही भक्त कथा रूपी अमृत रसपान करते झूमते रहे कथा वाचक आचार्य पंडित देवकृष्ण शर्मा जी ने भागवत कथा की मनोरम कथा की ज्ञान वाचन किया मुख्य जजमान श्री मति ललिता सुमेर सिंह राठौर है आरती गायन के बाद प्रसाद वितरण कर कथा विश्राम किया गया।













