जांजगीर चांपा
Trending

छात्र नेता का दबंगई।

 

टीसीएल कॉलेज के प्राचार्य को जान से मारने की धमकी, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष पर FIR दर्ज

जांजगीर-चांपा – जिले के शासकीय टीसीएल कॉलेज में बड़ा विवाद सामने आया है। कॉलेज के प्राचार्य दूजे राम लहरे ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 सितंबर को दोपहर लगभग 3 बजे वे अपने चेंबर में कार्य कर रहे थे। इस दौरान एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दिनकर जबरन चेंबर में घुस आया और कॉलेज की एक छात्रा की ऑनलाइन अंकसूची पर हस्ताक्षर कराने को लेकर दबाव बनाने लगा।प्राचार्य के मना करने पर आरोपी ने उंगली दिखाते हुए गाली-गलौज किया और चिल्लाकर “देख लेने” की धमकी देते हुए जान से मारने की बात कही। घटना की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण की जांच तेजी से की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Back to top button