जांजगीर चांपा

ईमानदारी की मिसाल : ढाबा संचालक ने लौटाए 1 लाख रुपय।

जांजगीर-चांपा। बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलादेही स्थित दादू ढाबा में ढाबा संचालक ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

जानकारी के अनुसार जैजैपुर निवासी ध्रुव कुमार अग्रवाल अपने परिजनों के साथ ढाबा में भोजन करने पहुंचे थे। भोजन उपरांत वे वहां से निकल गए, लेकिन जल्दबाजी में उनका बैग ढाबा में ही छूट गया। जब ढाबा संचालक भूपेंद्र साहू ने बैग देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।बैग खोलने पर उसमें 1 लाख रुपये नकद मिले। भूपेंद्र साहू ने बिना किसी लालच के बैग को बिर्रा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बैग का सत्यापन करने के बाद रकम को उसके वास्तविक मालिक ध्रुव कुमार अग्रवाल को सकुशल सौंप दिया।इस घटना से ढाबा संचालक की ईमानदारी और सजगता सामने आई है। पुलिस व स्थानीय लोगों ने भूपेंद्र साहू की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में विश्वास और मानवता की भावना को मजबूत करते हैं।

 

Back to top button