जांजगीर चांपा

बचपन का मजाकिया नाम वाला ‘डाकू’ अब निकला शातिर चोर — लाखों का माल बरामद, 5 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार ।

जांजगीर-चांपा जिले की जांजगीर पुलिस ने सिलसिलेवार चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक बड़े चोर गिरोह को धर दबोचा है। थाना जांजगीर क्षेत्र के सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले इस गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए लगभग 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले। गिरोह रात के अंधेरे में सूने मकानों की रेकी कर ताले तोड़ता और वारदात को अंजाम देता था।गिरोह के पास से 7 लाख रुपये की संपत्ति बरामद हुई है, जिसमें —

  • 3 तोला से अधिक सोना
  • डेढ़ किलो चांदी के जेवर
  • ₹46,000 नकद
  • मोबाइल एक्सेसरीज़
  • 2 मोटरसाइकिल
  • एयर पिस्टल, चाकू और ताला तोड़ने के औज़ार
  • पुराने सिक्कों का बड़ा जखीराआरोपियों ने थाना जांजगीर के ग्राम उदयबंद, बिरगहनी, खोखसा, औराईखुर्द व थाना बलौदा के ग्राम करमंदा में कुल 7 वारदातों को अंजाम दिया था।गैंग का सरगना दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू पहले भी चोरी और लूट के मामलों में जेल जा चुका है।इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। विशेष टीम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी जांजगीर मणिकांत पांडेय, थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव और चौकी प्रभारी नैला विनोद जाटवर समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है।तेज और सटीक कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसपी ने पुरस्कार की घोषणा भी की है।यह कार्रवाई न केवल पुलिस की मुस्तैदी का उदाहरण है, बल्कि जिले में बढ़ते संपत्ति संबंधी अपराधों पर कड़ा संदेश भी है।
Back to top button