जांजगीर चांपा
सीएससी जिला कार्यालय अब जिला रोजगार कार्यालय के सामने नए जगह में हो रहा संचालित।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा।
कॉमन सर्विस सेंटर पूर्व में लालू स्वीट के सामने संचालित हो रहा था वर्तमान में जिलापंचायत चौक जिला रोजगार कार्यालय के सामने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थानांतरण हो गया है अब नए जगह में संचालित होगा वहीं जिले के हितग्राहियों को कई तरह के लाभ सीएससी के माध्यम से मिलेगा नए आधार कार्ड,आधार से संबंधित सभी कार्य एवं अन्य ऑनलाईन कार्य का सेवा प्रदाय किया जा रहा है।
# HIG DUPLEX 1, जिला हॉस्पिटल रोड, जिला पंचायत के पास जिला रोज़गार कार्यालय के सामने शिफ्ट हो गई है। अतः आगामी सीएससी संबंधी किसी भी कार्य हेतु, आप सभी का उक्त नए स्थान पर स्वागत है।।
?न्यू ऑफिस एड्रेस:
सीएससी जिला मुख्यालय, HIG DUPLEX 1, जिला हॉस्पिटल रोड, जिला पंचायत के पास RES BUILDING के सामने, 495668












