जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में गरबा कार्यक्रम पर विवाद, बिना अनुमति हो रहा आयोजन

जांजगीर-चांपा में गरबा कार्यक्रम पर विवाद, बिना अनुमति हो रहा आयोजन कार्यवाही की दरकार।

 

जांजगीर-चांपा : जिले में गरबा कार्यक्रम को लेकर इस बार भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार आयोजन बिना प्रशासनिक अनुमति के व्यवसायिक रूप से किया जा रहा है। आयोजकों ने होटलों को बुक कर लोगों को आकर्षित करने के लिए लुभावने पैकेज तक तैयार कर लिए हैं।शहर में बड़े-बड़े पोस्टरों के जरिए इस गरबा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और कई नामी-गिरामी कंपनियां व प्रभावशाली लोग खुले तौर पर इस आयोजन को स्पॉन्सर कर रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले वर्षों में भी गरबा आयोजन के दौरान भारी विरोध और हुड़दंग की स्थिति बनी थी। इसके बावजूद इस बार भी नियम-कायदों को दरकिनार कर कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है।

👉 प्रशासनिक अनुमति के बिना इस तरह का व्यवसायिक आयोजन सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन है।

👉 सवाल यह भी उठ रहा है कि आयोजकों और प्रायोजकों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई।लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि बिना अनुमति चल रहे इन आयोजनों पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि किसी अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।

 

Back to top button