चांपा के बीचों बीच बिना डिग्री वाला हॉस्पिटल, वायरल वीडियो में CMHO बोले– “कार्यवाही हमारी प्राथमिकता नहीं”, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश।

चांपा शहर के बीचोंबीच चल रहा है एक ऐसा अस्पताल, जिसके पास न तो वैध दस्तावेज हैं और न ही डॉक्टर की डिग्री। नाम है पटेल हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर और जगह है – गौरवपथ, चांपा।अब सवाल ये उठता है कि क्या शहर में इंसानी जिंदगी से यूं ही खुलेआम खिलवाड़ होता रहेगा… और स्वास्थ्य विभाग आंख मूंदे बैठा रहेगा?चांपा के गौरवपथ में चल रहा पटेल हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर अब सवालों के घेरे में है।ये अस्पताल न सिर्फ बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रहा है, बल्कि यहां किसी पंजीकृत डॉक्टर की मौजूदगी तक नहीं है।अस्पताल के संचालक के पास भी कोई डॉक्टर की डिग्री नहीं है।स्वास्थ्य विभाग ने कुछ महीने पहले इसे सील भी किया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब यह दोबारा शुरू हो चुका है।इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और गंभीरता पर सीधे तौर पर सवाल उठते हैं।मामला तब और गर्मा गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सीएमएचओ डॉ. मनोज बर्मन यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि –“अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही हमारी प्राथमिकता नहीं है।”
ऐसा बयान ऐसे समय में जब अवैध हॉस्पिटल लोगों की जान से खेल रहे हैं, बेहद चिंताजनक है।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद CMHO ने सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि बिना डिग्री वाले डॉक्टरों और अवैध क्लीनिक से इलाज कराने से बचें।अब इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
जब स्वास्थ्य विभाग ही अवैध अस्पतालों पर आंख मूंद ले और जिम्मेदार अफसर कहें कि कार्रवाई हमारी प्राथमिकता नहीं – तो सवाल ये उठता है कि फिर जनता का भरोसा जाए तो जाए कहां?
चांपा जैसे शहर में अगर नियमों की धज्जियां यूं ही उड़ती रहेंगी तो इसका नतीजा किसी बड़ी दुर्घटना के रूप में सामने आ सकता है।












