CM के इंतजार में दर्जन भर से ज्यादा गौ माता अपनी पीड़ा व्यक्त करने सर्किट हाउस के सामने बैठे इंतजार में।
?️कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा।
जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट रोड में लगातार 12माह गौमाता सड़को पर विचरण करते दिखेंगे साथ ही नरवा,गरूवा,घुरवा,बारी योजना गायों को अब तक करने वाली योजना नहीं बन सका इस रास्ते में चौबीसो घंटा रोज दर्जनभर से ज्यादा जिम्मेदार अधिकारी और नेताओं की आना जाना लगा रहता है फिर भी जिला मुख्यालय में लगातार सैकड़ों गायों की झुंड दिखाई देंगे और रात्रि में गाय सहित कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके कई गायों की मौत हो चुकी है जिला अस्पताल इस रास्ते में होने के कारण एंबुलेंश अपनी रफ़्तार में होते है और कई गाय इसके चपेट में आकर पैर सहित जान भी गंवा चुके है लेकीन अब इनका पीड़ा कोई नही समझ पाए जिला मुख्यालय के आसपास मेंहदा और पचेड़ा में सब्सिडी का लाभ लेने वाले कागजों में मापदंड पूर्ण करने वाले गौशाला है फिर भी गाय सड़को पर मिलेंगे जिससे यह प्रतीत होता है की यहां की जिम्मेदार अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को इस पर किसी तरह सरोकार नहीं रहा है मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रहे नरवा गरूवा घुरवा बारी एक समुचित योजना तो है जो सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है मुख्यमंत्री आगमन के सूचना के बाद भी नहीं जागे अब तक जिम्मेदार लोग नगर पालिका परिषद जांजगीर में अब तक दो गौठान स्वीकृत हो गई है लेकिन वह भी सिर्फ कागज में सिमट कर रह गया है नगर पालिका प्रशासन इस ओर अब तक किसी तरह की रुचि नहीं दिखा पाया जिस वजह से आवारा गायों सहित किसानों की गाय जून में हर वक्त दिखाई देंगे।