जांजगीर-चांपा कांग्रेस में मंथन पूरा, जिला अध्यक्ष का पैनल लगभग तय।

जांजगीर-चांपा कांग्रेस में मंथन पूरा, जिला अध्यक्ष का पैनल लगभग तय
जांजगीर-चांपा : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद को लेकर चल रहा सियासी मंथन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। पार्टी सूत्रों से मिली विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, पैनल लगभग तय हो चुका है।
सूत्रों के मुताबिक —
जनरल वर्ग से: राजेश अग्रवाल, दिनेश शर्मा और गौरव सिंह
एससी वर्ग से: रमेश पैगवार और भगवान दास
ओबीसी वर्ग से: हरप्रसाद साहू, संदीप यादव
महिला वर्ग से: मंजु सिंह
इन नामों पर संगठन स्तर पर सहमति बनती दिख रही है। बताया जा रहा है कि इस बार कई कागज़ी दिग्गज पैनल से बाहर हो गए हैं, जबकि मैदान में सक्रिय और संगठन से जुड़े चेहरों को प्राथमिकता दी गई है।जानकारों का कहना है कि आगामी चुनावी वर्ष को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने इस बार ऐसे नेताओं को तरजीह दी है जो पार्टी के भीतर बिखराव को समेट सकें और संगठन को नई ऊर्जा दे सकें।पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि अंतिम सूची की घोषणा जल्द ही रायपुर से की जा सकती है।












