जांजगीर चांपा

वार्ड 11 में बनेगा सीसी रोड, चांपा नपाध्यक्ष जय थवाईत ने किया भूमिपूजन ….

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

चांपा के वार्ड नंबर 11 में तुलाराम घर से रामफल देवांगन घर तक 3 लाख 63 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण किया जाएगा। इसके लिए नपाध्यक्ष जय थवाईत ने वार्ड पार्षद श्रीमती सुनयना गोपी बरेठ,नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, इंजी. लव अग्रवाल, ठेकेदार बलबीर सिंह, यशोदा देवी स्वर्णकार, गुड्डू यादव, नंदलाल देवांगन, रामनाथ देवांगन, मनोज देवांगन, परदेशी देवांगन, छोटेलाल यादव, शंकर देवांगन, रामचंद्र देवांगन के साथ वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। बता दें कि यहां सीसी रोड बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। यहां सीसी रोड की मांग भी लंबे समय से की जा रही है जिसे ध्यान में रखते हुए नगर विकास को प्राथमिकता देते हुए नपाध्यक्ष जय थवाईत ने सीसी रोड़ निर्माण के लिए आज वार्ड पार्षद की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।अब जाकर वार्ड के लोगों की समस्या दूर होगी।

Back to top button