जिला के 126 पंचायत को चिन्हांकित कर SBM में करोड़ों का आवारा न्यारा,जनपद में बैठ कबाड़ में तब्दील सामग्री का त्रिकालदर्शी बन करेंगे भौतिक सत्यापन।

@कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज जांजगीर–चांपा।
जिला पंचायत जांजगीर चांपा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 126 पंचायतों में प्रति पंचायत अनुसार रिक्शा खरीद एवं अन्य कचरा उठाओ सामग्री के लिए तीन लाख 99 हजार 500 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी 23/12/2019 को सरकार के आते ही जिसमें 7500 रुपए प्रति नग हाथ ठेला कंटेनर युक्त 4 नग 30000रूपए,रिक्शा कंटेनर युक्त 45000 प्रति नग 3 नग 135000रुपए,साइन बोर्ड 2000 प्रति नग 5नग 10000रूपए,समूह द्वारा रिकार्डिंग कीपिंग 1नग 5000रुपए वजन मशीन 1नग 15000रूपए, हॉर्न भोपू 500 प्रति नग 5नग 2500, सुरक्षा सामग्री 2500 रुपए प्रति नग 10नग 25000रूपए, समूह कार्य उपकरण सामग्री प्रति नग 10नग 25000रूपए फर्स्ट एड बॉक्स 2000रूपए समूह मानदेय एवं संचालन संधारण 150000रूपए इस राशि का सिर्फ दुरुपयोग हुआ और कमीशन के भेंट चढ़ गए इसे कोई भी व्यक्ति अंदाजा लगा सकता है लोकल मार्केट में इस तरह के सामान कितने में मिल जाएगा इसे स्पष्ट होता है कि स्वच्छ भारत मिशन में बैठे अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से ही कार्य स्वीकृति कर सामग्री सप्लायर से सांठगांठ कर नियम को ताक में रखते हुए अंजाम दिया गया है।

अविभाजित जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत 9 ब्लॉकों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 126 पंचायत को चिन्हांकित कर कचरा उठाव करने औने पौने दाम वाले रिक्शा सहित कई अन्य सामग्री जबरन पंचायतों में लाकर छोड़ दिए और सरपंच सचिव पर दबाव बनाकर भुगतान करा लिए कई सरपंचों को नहीं पता था सामाग्री आया तो आया कहां से पंचायत को स्वीकृति कब मिली कैसे मिली और कहां से मिली आखिरकार किसके द्वारा भेजा गया सामान यह पहेली बनकर ही रह गया और सरपंच समय सचिव को समझ में आने से पहले ही पंचायतों से भुगतान सप्लायर को प्राप्त हो गई और अब पुरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गया है।

पूर्व में हुए तीन शिकायत की जांच जनपद पंचायत में बैठ भौतिक सत्यापन करने की जिम्मेदारी परियोजना अधिकारी एवं तकनीकी सम्न्यवजिला के 126 पंचायत को चिन्हांकित कर SBM में करोड़ों का आवारा न्यारा,जनपद में बैठ कबाड़ में तब्दील सामग्री का त्रिकालदर्शी बन करेंगे भौतिक सत्यापन।यक के नेतृत्व में होगी पहला शिव सेना जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह गहलोत दूसरा शिकायतकर्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री मेघाराम साहू एवं तीसरा शिकायतकर्ता कमल साव जिला किसान कांग्रेस जिलाअध्यक्ष जांजगीर चांपा ने किया है जिस को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम बनाया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक एवं ब्लॉक समन्वय द्वारा मिलीभगत कर पंचायतों में दबाव बनाते हुए एक हाथ से पंचायत में स्वीकृति आदेश सामग्री बिल बाउचर सहित पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन समिति के खाता में जमा करने चेक प्रदान किया गया और दूसरे हाथ से पंचायत से प्रस्ताव और चेक सप्लायर के नाम भुगतान के लिए ले गया।
अन्य जिलों के सामग्री सप्लायर और सरपंच सचिव से दूर-दूर तक नाता नहीं है ना ही कोई पहचान इसके बाद भी आनन-फानन में सप्लायर सामग्री और बिल लेकर पंचायत पहुंचे और सरकार और प्रशासन का भय बना इस कार्य को अंजाम दिए आधी रात जहां पाए छोड़ आए भुगतान के बाद जब सामग्री मैं सरपंच सचिव के नजर पड़े तो पैरों तले जमीन खिसक गया क्योंकि सामग्री की वास्तविक लागत से 3 से 4 गुना अधिक रकम का भुगतान होना पाया।
स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक राहुल मेश्राम के ऊपर पूर्व में भी कई तरह के भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है जिसकी जांच आज पर्यंत तक लंबित है और उन्हें अभयदान मिलता रहा है क्या इस शिकायत की जांच निष्पक्ष होगी और जिम्मेदार के ऊपर आरोप तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी या पूर्व की तरह ठंडे बस्ते में चली जाएगी यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
क्या सरपंच सचिव खुलकर शिकायत पर जांच में दबाव में खरीदी की बात करेंगे या अपने ऊपर भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी लेते हुए मौन साध लेंगे या जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को बचाएंगे या खुद से स्वीकार करेंगे।
कमल साव जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया आखिर क्यों कतरा रहे हैं जांच टीम पंचायत में जाकर भौतिक सत्यापन करने से इससे स्पष्ट हो रहा है कि पुनः सांठगांठ कर मामला को रफा-दफा कर ठंडे बस्ते में भर दिया जाएगा यदि निष्पक्ष जांच करना ही है तो पंचायत में जाकर भौतिक सत्यापन क्यों नहीं करते हम इसका विरोध करेंगे।
इस संबंध में परियोजना अधिकारी बीपी भारद्वाज ने बताया कि उनका 5 अप्रैल को सक्ति जिला पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग का नोडल अधिकारी के रूप में स्थानांतरण हो गया है उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इन तारीख को होना था जांच।
13 अप्रैल को जनपद कार्यालय पामगढ़ः लोहर्सी, भुईगांव, ससहा, पामगढ़, रसौटा, चंडीपारा, भैंसो, कोनारगढ़, कोसा, भिलौनी, डोंगाकोहरौद, मेंऊ, कोसला, धरदेई, तनौद व मुलमुला
■ 17 अप्रैल जपं नवागढ़ पेंड्री जां., धाराशिव रो., केरा, नवापारा, गोधना, कुटरा, उदयभाठा, तेंदुभांठा, बरगांव, सेमरा, अमोरा, महंत, मिस्दा, सलखन, सरखों, खोखसा, पुटपुरा, कुरियारी, बोड़सरा व कटौद ।
19 अप्रैल जपं कार्यालय बलौदा बिरगहनी च, चारपारा, बुड़गहन,कुरदा, पिसौद, जर्वे च खिसोरा, पंतोरा, जावलपुर, कमरीद, कोसमंदा व सिवनी च
■ 20 अप्रैल जपं कार्यालय बम्हनीडीह: चोरिया, बिर्रा, तालदेवरी, सोंठी, हथनेवरा, पोड़ीशंकर, अफरीद, करनौद, लखुर्री, सिलादेही, कपिस्दा,सरहर व बम्हनीडीह ।
■ 21 अप्रैल जपं कार्यालय अकलतरा कटघरी, झलमला, मुरलीडीह, फरहदा, अकलतरी, कापन, नरियरा, पोड़ीदल्हा, हरदी, अमोरा, पकरिया झू., किरारी, परसदा रे., अमरताल, कोटमीसोनार, तिलई ।
■ 24 अप्रैल जपं कार्यालय सक्तीः डुमरपारा, रगजा, नगरदा, टेमर, बाराद्वार, सक्ती, रेड़ा, पलाड़ीकला
■ 26 अप्रैल जपं कार्यालय डभराः सपोस, टुण्ड्री, कोटमी, सकराली, किरारी, गोबरा, रामभांठा, सुखापाली, कुममुल, देवरघटा, सुखदा व कंवली ।
27 अप्रैल जनपद कार्यालय मालखरौदा : छपोरा, बड़ेसीपत, सकर्रा, कुरदा, मालखरौदा, फगुरम, पोता, आडिल, बंदोरा, कलमी, नरियरा, सिंघरा, मिरौनी, पिहरीद, आमनदुला, बड़ेमुड़पार ।
28 अप्रैल को जनपद कार्यालय जैजैपुरः आमगांव, ओड़ेकेरा, ठठारी, भोथिया , कांशीगढ़, बेलादुला, कचंदा, कैथा, हसौद धिवरा, मल्दा, गुजियाबोड़, अकलसरा।












