1

जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशीयो का भाजपा ने की सूची जारी,अधिकतर चेहरे दल बदलू और हारे हुए नेता को मिला तरजीह कार्यकर्ता में बड़ी नाराजगी कांग्रेस को मिल सकती है वाक ओवर का हैट्रिक का भी मौका नहीं छोड़ेंगे विधायकों की तिकड़ी,,

  • त्रिस्तरी पंचायत और ग्रामीण विकास को बढ़ाने का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव को लेकर भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य का 13 प्रत्याशियों के लिए जारी कर दी गई है हालांकि बीजेपी ने जो सूची जारी किया है उसमें अधिकतर चेहरे घिसे पिटे और सत्ता की लालच में 6 माह पूर्व पार्टी में शामिल के साथ बीते अपने चुनाव में बुरी तरह से हारने वाले को प्राथमिकता दी है ऐसे प्रत्याशियों का चयन से कार्यकर्ता भी रुष्ठ नजर आ रहे हैं और दबे पांव रुष्ठ कार्यकर्ता कहीं चुनाव में खेला ना कर दे इसकी भरपूर संभावनाएं है बीजेपी को अब तक अनुशासन वाले पार्टी के लिए और कार्यकर्ता को प्राथमिकता देने वाले कहा जाता रहा है लेकिन जांजगीर चांपा जिला में इस जारी सूची के बाद पूरी तरह से जीतने वाले प्रत्याशियों का चयन करने में असफल दिखाई दे रही है सत्ता की लालच से भरे नेताओं की इस सूची में भरमार देखने को मिल रहा है जिन्होंने पूर्व में सत्ताधारी पार्टियों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपना स्वार्थ साधा और बीजेपी ने जैसे ही प्रदेश में सरकार बनाई दबे पांव पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं की भरमार हो गई और उसी को बीजेपी ने इस सूची में प्राथमिकता देते हुए कार्यकर्ताओं को अपमानित किया गया है वहीं कई नेता नाम ना बताने के शर्त पर कहा है कि बीजेपी इस चुनाव में जिला पंचायत सरकार जारी सूची के आधार पर बनाते हुए नहीं दिख रहे हैं पार्टी आखिर उन लालची नेताओं को किस आकलन से प्रत्याशी बनाए यह समझ से परे हैं।

 

बड़ा सवाल

 

भाजपा द्वारा सूची जारी करने के बाद चारों तरफ एक ही चर्चा मुख्य और बड़े नेताओं ने अपनी रास्ता साफ करने के लिए डमी प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा है ताकि आने वाले बड़े चुनाव में उनका रास्ता में रोड़ा ना बने ऐसे नेता सिर्फ अपना विकास चाहता है नाकि क्षेत्र का चुकी इस सूची के भरोसे भाजपा जिला पंचायत में सरकार बनाने में अब तक नाकाम दिख रही है यदि समय रहते कार्यकर्ता को संभाल लेते हैं तब की बात अलग है अन्यथा बीते दो कार्यकाल में जिला पंचायत में कांग्रेस का दबदबा रहा है इस चुनाव में भी कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है जारी 13 सूची में एक का नाम गायब है जो मुक्त लिखा हुआ है वह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है साथ ही अन्य पांच जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक के लिए प्रत्याशी तय नहीं कर पाए जबकि प्रथम पाली में ही उन क्षेत्रों का चुनाव होना है ।

 

कांग्रेस को मिल सकती है वाक् ओवर

 

कांग्रेस पार्टी की वर्तमान आक्रामक रवैया को देखते हुए भाजपा द्वारा वाक् ओवर देने की मंशा से घिसे पिटे और हारे हुए चेहरे को तवज्जो दी गई है इस मौका को कांग्रेस भुलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी जांजगीर चांपा जिला 3 वर्तमान विधायक की आक्रामक रवैया को देखते हुए चारों तरफ कार्यकर्ता सहित मतदाताओं के मन में घर कर गए है विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस चारों खाना चित कर गए थे और वह अभी भी जारी है लोकसभा में भी कड़ी टक्कर दिए जबकि अब तक के हुए जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने एकतरफा जित दर्ज करते आए हैं वह रिकॉर्ड कम हुआ है अब तक के बने सांसद में सबसे में छोटी जीत मिली है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छोटे चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ता और वर्तमान 3 नो विधायक अपने दांव मे लगे हुए सम्मान को बनाए रखने कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

 

लंबे समय से कर्मठ कार्यकर्ता बागी होकर बिगाड़ सकते हैं समीकरण

 

भाजपा कार्यकर्ता लंबे समय से चुनाव की तैयारी में लगे हुए थे ताकि उनको अपने क्षेत्र से नेतृत्व करने का मौका मिले लेकिन बीजेपी ने जिसे घिसे पिटे और बुरी तरह हारने के साथ दलबदलु चेहरे को कर्मठ कार्यकर्ता पर तरजीह देते हुए उन्हें दरकिनार किया है ऐसे में बागी नेता अब निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने का माददा रखते हैं जो पूरी तरह से जिला पंचायत में सरकार बनाने भाजपा के लिए रोड़ा बन सकता है।

 

ईमानदार और पार्टी से समर्पित कार्यकर्ता अब सिर्फ रह गए कार्यक्रम में भीड़ जुटाने और जयकारा लगाने वालों में जिससे भारी रोष भी जिसका परिणाम चुनाव पर गहरा असर पड़ सकता है।

 

प्रत्याशी चयन में भारी गड़बड़ी का भी लग रहा आरोप

 

वही इस चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए जीता हूं प्रत्याशी की चयन करने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन जिस तरह से सूची जारी हुआ है कार्यकर्ताओं में भारी रोज भी दिखाई दे रही है साथी नाम ना बताने के शर्त पर एक बड़े चेहरे ने दावा किया है कि प्रत्याशी चयन समिति द्वारा अपने मनसा अनुरूप सूची जारी की है जिसमें जीतने वाले प्रत्याशी कम बल्कि पैसा से टिकट लेने वाले और कार्यकर्ता को नीचा दिखाने वाले को मौका दिया गया है ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है आने वाले चुनाव में चयन समिति को भी इसका कामयाजा भुगतना पड़ेगा और पार्टी हाई कमान को जवाब देना होगा कि आखिर इन चेहरों पर कैसे चुनाव जीत पाएंगे

Back to top button