जांजगीर चांपा

बीजेपी नेत्री इंजीनियर मंजूषा पाटले ने बेटी गरिमा का जन्मदिन कुष्ठ आश्रम में मना कर दिया मानवता का संदेश

बीजेपी नेत्री इंजीनियर मंजूषा पाटले ने बेटी गरिमा का जन्मदिन कुष्ठ आश्रम में मना कर दिया मानवता का संदेश

 

चांपा : जहां आज समाज में जन्मदिन मनाने का अर्थ सिर्फ पार्टियों और आयोजन तक सीमित हो गया है, वहीं भाजपा नेत्री इंजीनियर मंजूषा पाटले ने अपनी बेटी गरिमा पाटले का जन्मदिन एक अनोखे और प्रेरणादायक तरीके से मनाकर मानवता की मिसाल पेश की।उन्होंने कुष्ठ आश्रम कात्रे नगर, चांपा पहुंचकर वहां निवासरत जरूरतमंदों को भोजन, फल और कंबल वितरित किए। जन्मदिन की इस सादगी और सेवा से वातावरण भावुक हो उठा।मंजूषा पाटले ने बेटी गरिमा के साथ सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया, इसके बाद कुष्ठ रोगियों के बीच बैठकर समय बिताया और उनके साथ अपनी खुशी साझा की।

उन्होंने कहा कि “जन्मदिन का असली अर्थ तभी पूरा होता है जब हम किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकें।”

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय जनों ने इस पुनीत कार्य की सराहना की।जिला और प्रदेश स्तर पर सक्रियता से काम कर रहीं इंजीनियर मंजूषा पाटले ने यह उदाहरण प्रस्तुत किया कि यदि नारी ठान ले, तो समाज में बदलाव की प्रेरणा बन सकती है।जहां एक ओर कई लोग बेटी को बोझ समझते हैं, वहीं उन्होंने बेटी के जन्मदिन को सेवा और संवेदना के उत्सव में बदलकर नई सोच की राह दिखाई।

Back to top button