जांजगीर चांपा

सरकार के युवाओं पर वादाखिलाफी और बेरोजोगर युवाओं को रोजगार देने की मांग करते हुए, जिला रोजगार कार्यालय का भाजपा नेता और भाजयुमो नेताओं ने किया घेराव, भाजयुमो कार्यकर्ता हुए घायल।

@रामकृष्ण कश्यप जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

 

जांजगीर चांपा/जिले के जिला रोजगार कार्यालय का घेराव करने सैकड़ों की संख्या में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता व कार्यकर्ता तथा भाजपा के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। जहा पुलिस और भाजपा कार्यकर्तो के बीच जमकर झूमा झपटी बेरेक्टिंग को तोड़कर अंदर जिला रोजगार कार्यालय ताला बंदी करने पहुंचे हुए थे। यह प्रदर्शन बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी पैसा साढ़े चार के हिसाब से 1लाख 35 हजार रू को खाते में डालने की मांग की गई। जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।

 

 

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा इन दिनों बेरोजगारी भत्ता,बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर युवा मोर्चा द्वारा अलग अलग जिले में प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके तहत आज गुरुवार को सैकडो की संख्या में भाजयुमो नेता कार्यकर्त्ता शामिल हुए थे। यह प्रदर्शन रवि भगत प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो,जितेंद्र देवांगन भाजयुमो प्रदेश उपअध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

 

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा की जब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में नही बनी थी तब चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश के 10 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा गंगा जल को हाथ में लेकर के कसम खाया था। साथ ही बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था। वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद ना तो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला और ना ही बेरोजोगरी भत्ता दिया गया। अब जो बेरोजगारी भत्ता 2500 रु दिया जा रहा है जिसको सरकार बनने के बाद से देना चाहिए था मगर कांग्रेस की सरकार से केवल प्रदेश के युवाओं को धोखा दिया है। सभी रोजगार पंजीयन किए गए बेरोजोगरो को साढ़े चार साल में 2500 रु हिसाब से सभी के खाते 1 लाख 35 हजार रू दिए जाने की मांग की गई। प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

 

जिला रोजगार कार्यालय में ताला बंदी रोकने लगभाग 300 पुलिस बल थे तैनात…

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिला रोजगार कार्यालय का घेराव करते हुए ताला बंदी के लिए निकलने हुए थे जिन्हे जिला रोजगार कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर बेरिकेटिंग पर ही रोका गया। जहा पुलिस बल और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झपटी हुई।इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लगे बैरिकेडिंग को तोड़कर जिला रोजगार कार्यालय की ओर दौड़ने लगे चाहा जिला रोजगार कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी करने का प्रयास किया गया।

 

पुलिस जवान और भाजयुमो कार्यकर्ता हुए घायल.. ब्रीकेटिंग तोड़ने के दौरान जब पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच शमा जलती हुई तभी कई पुलिस जवान और भाजयुमो कार्यकर्ता सभी को हल्की हल्की चोट आई है।

Back to top button