सावधान अतिक्रमणकारियों अब शहर के केरा रोड,लिंक रोड, स्टेशन रोड,अकलतरा रोड पर भी चलेगी प्रशासन की बुलडोजर।

@कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
जांजगीर नैला शहर में यातायात व्यवस्था और बेतरतीब संचालित दुकान को व्यवस्थित करने इन दिनों शहर में राजस्व एवं नगरपालिका के संयुक्त टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क चौड़ीकरण के साथ फुटपाथ निर्माण किया गया जिससे शहर पूरी तरह से व्यवस्थित और पार्किंग की व्यवस्था होने से त्योहारी सीजन में आवागमन सहित कई तरह की समस्याओं से शहर वासियों को निजात मिल सकेगी।

स्टेशन रोड को खाली करने प्रशासन को करनी होगी बड़ी मशक्कत।
स्टेशन रोड में सत्ताधारी बड़े नेता के करीबी रसूखदार एवं नामचीन नेताओं की भरमार है जिसे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में सफलता पाने काफी कड़ी मशक्कत करनी होगी जिस तरह अब तक कार्यवाही को भली-भांति प्रशासन ने अंजाम दिया है इससे देखते हुए शहर के स्टेशन रोड में कुछ रसूखदार नेता और व्यवसायियों द्वारा शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगाते हुए सड़क में यातायात बाधित करते हुए दुकान संचालित करने वाले पर भी कार्यवाही करने की इंतजार कर रहे हैं जिससे पूरी तरह शहर की सुंदरता एवं यातायात व्यवस्था व्यवस्थित किया जा सके।

शहर में मंगलवार से अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन के बुलडोजर चला जिस पर पहले दिन किसी तरह की विरोध देखने को नहीं मिला वही दूसरे दिन कलेक्टर चौक से भाजपा कार्यालय तक कार्यवाही करने के पश्चात अतिक्रमण हटाने वाली टीम कचहरी चौक से नेताजी चौक कार्यवाही करने पहुंचे तो कुछ नामचीन नेता एवं व्यवसायियों ने जोरदार विरोध किया जिसे प्रशासन ने निष्पक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए राजस्व एवं नगरपालिका की टीम द्वारा पुनः नाप जोक किया और तीसरे और चौथे दिन निष्पक्ष कार्यवाही एसडीएम सीएमओ और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में तहसीलदार,आरआई,पटवारी नगरपलिका अमला, पुलिस जवान बखूबी अंजाम दिया।
दुसरे दिन जमकर हुआ विरोध का प्रशासन पर नही हुआ असर।
जब दूसरे दिन के विरोध करने नेता और व्यवसायियों ने टीम पर पक्षपात करने सहित शहर में सड़क के बीच डीवाईडर बिना अनुमति और ठेकदार द्वारा मनमाफिक तरीका से बनाने का आरोप लगाया तो तब कुछ पल लगा फिर से शहर विकास में रोक लग जाएगी और बड़ा और सुंदर शहर का सपना सपना ही रह जाएगा लेकीन विरोध के बाद प्रशासन और एक्टिव हो गए और तीसरे चौथे दिन ताबड़तोड़ कार्यवाही कर विरोध करने वालो
नगर पालिका सीएमओ चंदन शर्मा ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गो में बेजा कब्जा धारियों को हटाने की कार्यवाही चल रही है अभी तक दो मुख्य मार्ग कचहरी चौक से कलेक्टर चौक होते हुए भाजपा कार्यालय तक एवं नेताजी चौक से कचहरी चौक तक कार्यवाही किया जा चुका है अब स्टेशन रोड लिंक रोड अकलतरा रोड एवं पोस्ट ऑफिस से बीमा तालाब के तरफ जाने वाली मार्ग एवं केरा रोड में कार्यवाही किया जाना है।
सीएमओ चंदन शर्मा ने अपील करते हुए शहरवासियों से मानक सीमा में संचालित दुकान एवं आवासीय परिसर को स्वयं हटा लेवे और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें तथा प्रशासन की दलबल के साथ कार्यवाही के नुकसान होने से बचा जा सके।












