सावधान अब सड़क पर चक्का जाम करने वाले जायेंगे जेल ठडगाबहरा में चक्का जाम करने 4आरोपी सलाखो पीछे।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.07.2023 को ठडगाबहरा चौक बलौदा में रोड एक्सीडेंट से परमेश्वर कुर्रे का देहांत हो जाने पर रवि कुर्रे, शिवनाथ भारद्वाज, परदेसी, गोरखनाथ एवं अन्य लोगों के द्वारा मेन रोड में आने जाने वाले को रास्ता रोककर चक्का जाम कर फंसे हुए लोगों को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए परिजनों को मुआवजा, पैसा की मांग कर ड्राइवरों एवं वाहनों को मारपीट जिसे ड्राइवर को चोट आई थी कार एवं गाड़ियों के कांच की शीशा, लाइट को तोड़-फोड़ कर नुकसान किए की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर सूचना पर आरोपियों के निवास स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी (01) रवि कुमार कुर्रे उर्फ अशोक उम्र 25 वर्ष (02) गोरखनाथ कुर्रे उर्फ बैगा उम्र 38 वर्ष (03) परदेसी कुर्रे उम्र 60 वर्ष सभी साकिनान ठड़गाबहरा बलौदा थाना बलौदा (04) धर्मेंद्र कुमार दिवाकर उर्फ भोको उम्र 30 वर्ष साकिन करगिरी धौराभाठा थाना हरदी बाजार जिला कोरबा एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर घटना कारीत करना स्वीकार किए जाने से दिनांक 15.07.2023 को आरोपी 01) रवि कुमार कुर्रे उर्फ अशोक उम्र 25 वर्ष (02) गोरखनाथ कुर्रे उर्फ बैगा उम्र 38 वर्ष (03) परदेसी कुर्रे उम्र 60 वर्ष सभी साकिनान ठड़गाबहरा बलौदा थाना बलौदा (04) धर्मेंद्र कुमार दिवाकर उर्फ भोको उम्र 30 वर्ष साकिन करगिरी धौराभाठा थाना हरदी बाजार जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, है तथा विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है।












