जांजगीर चांपा

विधायक राघवेंद्र सिंह के अनुशंसा पर अकलतरा विधानसभा में सीसी रोड सह नाली निर्माण को मिली स्वीकृति।

 

अकलतरा  विधायक राघवेंद्र सिंह की अनुशंसा पर अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के लंबित मांग तीन ग्रामों में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत सीसी रोड सह नाली निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस कार्य से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

ग्राम पिपरसत्ती : मेन रोड से नीम डीपरा की ओर सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 32.00 लाख रुपए स्वीकृत।

ग्राम गतवा (बलौदा) : मेन रोड से बस्ती की ओर सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 18.69 लाख रुपए स्वीकृत।

ग्राम जर्वे (ब) : मुख्य मार्ग से हाई स्कूल की ओर सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 18.09 लाख रुपए स्वीकृत।

विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं तथा आश्वस्त किया कि इसी प्रकार विकास कार्यों की श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी।

 

Back to top button