कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगा अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ।

कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगा अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ
स्वास्ति वाचन के साथ की जायेगी देव मूर्तियों की झांकी स्थापना
जांजगीर-चाम्पा जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती स्थित भगत चौक में सैकड़ों वर्ष पुराने विशाल वट वृक्ष के नीचे मोहल्लावासियों द्वारा विगत वर्षो की भांति 64 वाॅ वर्ष पर अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ का शुभारम्भ 2 नवम्बर से किया जायेगा। यज्ञ के प्रथम दिवस यज्ञ स्थल भगत चौक पुरानी बस्ती से कलश यात्रा कीर्तन मण्डली के साथ भगवती देवी दाई मंदिर भीमा तालाब तक निकाली जावेगी। तत्पश्चात वरूण कलश पूजन कर कलश यात्रा संकीर्तन स्थल वापस होगी। साथ ही यज्ञ प्रारंभ हेतु देव आवाह्नन, स्थापना पूजा एवं स्वास्ति वाचन के साथ देव मूर्तियों की झांकी स्थापना की जावेगी। विदित हो कि भगत चौक पुरानी बस्ती में 100 साल से अधिक विशाल वट वृक्ष के नीचे चबूतरे में पूरे सात दिन और सात रात राम नाम का जाप लगातार किया जाता है। वही जिले के सैकड़ो व अन्य जिलों के गांवों से कीर्तन मण्डली रामनाम की गायन करने मण्डली सहित पहुंचते है। यज्ञ का समापन 9 नवम्बर को किया जावेगा और उसी शाम भव्य नगर यात्रा भी निकाली जावेगी जहां श्रीकृष्ण राधा को पालकी में ऊठा पूरे नगर का भ्रमण कराया जावेगा। वही 10 नवम्बर को हवन, सहस्त्र धारा, ब्राम्हाण भोज का आयोजन किया जावेगा। आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देने समिति के संस्थापक, आचार्य, संरक्षक, अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्षगण, कोषाध्यक्ष, उप कोषाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, प्रचार-प्रसार अध्यक्ष, व्यवस्थापक, पुजारीगण, मंच संचालन प्रभारी सहित भगत चौक के निवासी जुटे हुए है।













