जांजगीर चांपा

ग्राम करमदी गिट्टी खदान में हादसा : रस्सी टूटने से युवक गहरे पानी में गिरा, गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी

 

जांजगीर-चांपा। नैला चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम करमदी स्थित गिट्टी खदान में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवक विष्णु प्रसाद बिंझवार पानी निकालने के लिए खदान के अंदर लगे पंप को चालू करने नीचे उतर रहा था। इस दौरान अचानक रस्सी टूट गई और वह संतुलन खोकर गहरे पानी में जा गिरा।

यह घटना शाम 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है। हादसे के बाद तुरंत कोई रेस्क्यू कार्य शुरू नहीं हो सका क्योंकि अंधेरा हो गया था। बुधवार सुबह स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी थी।

खदानों में नियमों की अनदेखी

ग्राम करमदी ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में चल रही गिट्टी खदानों में नियमों को ताक पर रखकर गहराई तक खनन किया जा रहा है। अमानक और असुरक्षित खदानों में बिना सुरक्षा इंतज़ाम कार्य होने से मजदूरों और ग्रामीणों की जान पर हर वक्त खतरा मंडराता रहता है।

खानापूर्ति तक सिमटा खनिज विभाग

स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनिज उड़न दस्ता और प्रशासनिक टीम समय-समय पर जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति करती है। क्रेशर संचालकों और खदान संचालकों की मनमानी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। यही वजह है कि अमानक खदानें धड़ल्ले से चल रही हैं और हादसे आए दिन सामने आते रहते हैं।

हादसों से सबक नहीं ले रहा प्रशासन

लगातार हो रहे हादसों के बावजूद खनिज विभाग और प्रशासनिक अमला सबक लेने को तैयार नहीं दिखता। ग्रामीणों का कहना है कि यदि खदानों की सही तरीके से निगरानी होती और सुरक्षा के नियमों का पालन कराया जाता तो ऐसे हादसे रोके जा सकते थे।फिलहाल, करमदी खदान हादसे ने एक बार फिर से प्रशासन की कार्यप्रणाली और खनन माफियाओं की मनमानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Back to top button