शहर में युवक का केबीसी हाट शीट में बैठने की प्रोजेक्टर पर दिखाया गया प्रसारण देखने पहुंचे भारी भीड़।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चाम्पा जिला नैला नगर में आज गणेश चतुर्थी का दिन खास पल लेकर आया, नैला के विवेक अग्रवाल कौन बनेगा करोड़ पति में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आए, अपने नगर के युवा व्यवसायी को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ देखने के लिए नैला आदर्श गणेश उत्सव समिति में गणेश पंडाल में प्रोजेक्टर लगाया कर के बी सी को प्रदर्शित किया, और अपने साथी को हॉट सीट में देखने में बाद उसका पंडाल में स्वागत कर हौंसला बढ़ाया, उन्होंने बताया कि 17 साल से निरंतर प्रयास के बाद मुझे इस मंच पर जाने के अवसर प्राप्त हुआ हम अग्रसेन समरोह के अवसर पर कांपीटिशन प्रतियोगिता कराते थे और केबीसी में जाने का जुनून इस तरह छाया हुआ था कि मैं नहीं पहुंच पाने के कारण शहर में ही एक अमिताभ बच्चन की हमशक्ल गुजरात से लाकर केबीसी कार्यक्रम आयोजित कराया था अब तक 8 प्रश्नों का जवाब देते हुए 80हजार जीत चूके है जबकि आज आगे की सवाल जवाब के लिए दूसरा एपिसोड का प्रसारण होगा इस प्रोजेक्टर के माध्यम केबीसी देखने विवेक के परिवार जन, समाजिक लोगो सहित शहर के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।