Friday, April 19, 2024
HomeNewsग्राम सेवक की मनमानी आ रही सामने,सरकारी योजनाओं का कृषक को लाभ...

ग्राम सेवक की मनमानी आ रही सामने,सरकारी योजनाओं का कृषक को लाभ दिलाने के नाम पर लिया जाता है रिश्वत।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::बलौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंतोरा का है जहां के किसान ग्राम सेवक से बेहत परेशान हैं । बताया जा रहा है ग्राम सेवक दिलीप टोंडे द्वारा कृषि कार्य में रिश्वत लिया जाता है ।‌

 

किसानों ने बताया कि ग्राम सेवक दिलीप टोंडे द्वारा कृषि कार्य में रिश्वत लिया जाता है अभी पंजीयन , जैविक खाद , फसल बीमा व प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना जैसे अनेक कार्य में किसानों से 100 से 500 रूपय लिया जाता है। ज‌बकि ये सभी कार्य मुफ्त होना है । किसानों की मांग है कि ग्राम सेवक का स्थानांतरण होना चाहिए ।

 

वहीं इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत पंतोरा सरपंच रूपा मिर्झा से बात करने पर बताया कि आपके माध्यम से ये बात सामने आई है उन्होंने कहा कि अगर ग्राम सेवक द्वारा किसानों से काम के एवज में पैसे लिया जाता है तब उचित कार्रवाई की जाएगी ।

 

वहीं बलौदा कृषि विस्तार अधिकारी डीएस राठौर से बात करने पर बताया कि कृषि संबंधी जो कार्य है वो नि:शुल्क होता है इसमें पैसे लेना गलत है । शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। देखना यह होगा कि इस पर कार्रवाई होती है या नहीं ।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular