News

आदिवासी विवादित जमीन पर सरपंच द्वारा पेट्रोल पंप खोलने पर ग्रामीणों ने किया कलेक्टर से शिकायत।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जनपद पंचायत बलौदा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पहरिया सरपंच व भाजपा मंडल अध्यक्ष बलौदा राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा पेट्रोल पंप विवादित जमीन पर खोल दिया गया है, इस संबंध में ग्रामीण ने कलेक्टर सी शिकायत किया है, वही शिकायत में बताया की शासकीय एवं आदिवासी भूमि पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। शिकायतकर्ता मार्कंडे साहू ने बताया की पहरिया सरपंच द्वारा आदिवासी और शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर पेट्रोल पंप का निर्माण किया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाया गया है,हाईकोर्ट ने इस प्रकरण में जिला कलेक्टर को मामले में जांच कर जानकारी देने का आदेश दिया गया है।बावजूद अब तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं किया गया है, खसरा नंबर 819.5 रकबा 0.12 एकड़ में निर्माण कार्य चल रहा है।इसकी शिकायतकर्ता पूर्व में 18 सितम्बर को कलेक्टर से किया गया था बावजूद कार्य में अबतक रोक नही लग पाया है।
भू परिवर्तन में भी की गई गड़बड़ी
सरपंच राजेन्द्र शर्मा द्वारा जमीन को भू परिवर्तन व्यवसाय के लिए कराया गया है,जबकि पेट्रोल पंप के लिए नही कराया गया।ऐसे में उस जमीन में पेट्रोल पंप खोलना नियम के विरुद्ध है।शिकायतकर्ता ने ये भी बताया कि जिस भूमि पर तहसीलदार, पटवारी अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए है। वह भूमि शासकीय एवं आदिवासी की है।ऐसे में अनापत्ति प्रमाण पत्र देना कई सवाल खड़े कर रहे है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से निष्पक्ष जांच की माग किया है।
जब हमने इस पूरे मामले में सरपंच का पक्ष लेना चाहा तो उसने कुछ भी कहने मना कर दिया।

Back to top button