जांजगीर चांपा

डीईओ ने खबर प्रकाशन के बाद बीईओ को लगाई जमकर फटकार थमाया नोटिस।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

नवागढ़ BEO विजय लहरे की मनमानी पर अब पर लगेगी लगाम लंबे समय से अंगद की तरह जमे हुए वो अब उच्च कार्यालय को गुमराह करते हुए द्वेष भावना से जारी किया गया आदेश एकल शिक्षिकीय स्कूल एवं शिक्षक विहीन स्कूलो की अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है इस संबंध में डीईओ एच आर सोम ने नवागढ़ बीईओ ने स्पष्टीकरण

नोटिस जारी किया है डीईओ ने इस संबंध में जवाब मांगा है कि ऐसे स्कूलों की जानकारी अपने समय पर क्यों नहीं दी इससे स्कूल में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है डीईओ एच आर सोम नवागढ़ से कहा है कि आपके द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार शिक्षक विहीन व एकल शिक्षिकीय संस्था में कलेक्टर के अनुमोदन के उपरांत इस कार्यालय के द्वारा अध्यापन कार्य के लिए आदेश प्रसारित किया गया है इस संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों में व कर्मचारी संगठनों ने भी विरोध किया है को आज भी कई स्कूल एकल शिक्षिकीय है कई स्कूल शिक्षक विहीन है।

Back to top button