News

कनिष्ठ सहायक मानव संसाधन में कार्यरत के प्लेसमेंट कर्मचारी पैसे लेने व धमकी देने का आरोप

सलौनीखुर्द के कल्याणी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

रायपुर। जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कनिष्ठ सहायक मानव संसाधन में कार्यरत के प्लेसमेंट कर्मचारी तेज कुमार साहू (पप्पू) द्वारा डी.डी. चालान पटाने हेतु रुपये लेने एवं धमकी देने का आरोप लगाते हुए ग्राम सलौनीखुर्द के कल्याणी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग किये हैं। अपने शिकायत में अध्यक्ष/सचिव ने बताया कि तेज कुमार साहू (पप्पू) निवासी बंदारी तह. भटगांव, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) जो कि
कनिष्ठ सहायक मानव संसाधन (प्लेसमेंट) में कार्यरत है के द्वारा ग्राम सलौनीखुर्द के कल्याणी स्व सहायता समूह से 16 अक्टूबर 2025 को चावल उठाव हेतु डी.डी. चालान पटाने के एवज में 17000 (सत्रह हजार रुपये) लिया गया है और उसके द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि 32 क्विटल चावल की कमी निकालकर तुम्हारे ऊपर कार्यवाही कर दूंगा कहकर धमकी दिया जा रहा है तथा उसके द्वारा उक्त राशि का ना तो डी.डी. चालान पटाया गया है और ना ही रकम वापस किया गया है। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किये हैं। गौरतलब है कि नान के  प्लेसमेंट कर्मी तेज कुमार साहू के भ्रष्टाचार के आतंक से बिलाईगढ़ क्षेत्र की जनता से लेकर महिला समूह के विक्रेता सभी पीड़ित है। इनकी शिकायत स्थानीय विधायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं कई अन्य जन प्रतिनिधि और आम जनता ने कई बार की है लेकिन सारंगढ़ के जिला प्रबंधक घनश्याम कश्यप और सहायक खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला के संरक्षण में ये पूरे क्षेत्र में वसूली भाई बने घूम रहे हैं और इन दोनों अधिकारियों को मोटी रकम उगाही करके देते है जिसका हिस्सा जिले के खाद्य विभाग के अधिकारियों और नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय में बैठे बड़े अधिकारियों तक भी जा रहा है l घनश्याम कश्यप जिला प्रबंधक ने तेज कुमार साहू उर्फ पप्पू  पोस्टिंग वैसे तो जिला कार्यालय सारंगढ़ में की है परंतु तेज कुमार कभी वहाँ उपस्थित ही नहीं होते और सहायक खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला के साथ बिलाईगढ़ क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों में घूम घूम कर कार्यवाही का भय दिखा कर धमका चमका कर उगाही वसूली कर रहे है और जो उचित मूल्य दुकान का संचालक मना करता है उसी दुकान की जाँच अमित शुक्ला के द्वारा की जाती है। अभी हाल ही में  सलोनी खुर्द की कल्याणी स्व सहायता समूह से डीडीपटाने के नाम पर तेज कुमार साहू उर्फ पप्पू के द्वारा 17000 रुपए नक़द ले लिए और अब उन्हें धमकी दे रहा है की 32 क्विंटल चावल की कमी की कार्यवाही करने के नाम पर धमका रहे हैं l जबकि नियमानुसार राशि समूह संचालक को अपने खाते से स्वयं जमा करना होता है।  नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी अभी भी यदि अपनी कुंभकर्णी नींद से जागकर यदि भ्रष्टाचारी प्लेसमेंट कर्मी तेज कुमार साहू, प्रबंधक घनश्याम कश्यप और सहायक खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला पर कार्यवाही नहीं करते हैं तो बहुत जल्द लाखों रुपये का नान घोटाला पुनः सामने आयेगा।

 

Back to top button