News

जल जीवन मिशन योजना के कार्यों में भारी अनिमितता का आरोप

कलेक्टर से शिकायत कर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार के ऊपर कारवाई की मांग

जांजगीर-चाम्पा। जल जीवन मिशन योजना में ग्रामीण ने भारी अनिमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा से करते हुए सम्बंधित अधिकारियों व ठेकेदारों के ऊपर कार्यवाही की मांग की गयी। अपने शिकायत में लखुर्री निवासी महेंद्र प्रताप कर्ष ने बताया कि विकासखण्ड बम्हनीडीह के ग्राम गोविन्दा, लखुर्री एवं बिर्रा में जल जीवन मिशन के कार्यों में भारी अनियमितताओं की जांच एवं कार्यवाही की मांग की गयी हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम गोविन्दा, लखुरी एवं बिर्रा में किए जा रहे कार्यों में अत्यधिक अनियमितताएँ पाई जा रही हैं। संबंधित ठेकेदार तथा विभाग के एसडीओ निमित कोसरिया एवं सब इंजीनियर द्वारा ठेकेदारों से मोटी रकम लेकर उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, जिसके कारण कार्यों की गुणवत्ता पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। कार्यस्थल में पाई गई प्रमुख अनियमितताएँ निम्नानुसार हैं पानी टंकी निर्माण में अनियमितता पानी टंकी का निर्माण स्वीकृत मानकों के अनुरूप नहीं हुआ है तथा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। पाईप लाईन बिछाने में बीआईएस मानकों का उल्लंघन पाईप लाईन बिना बीआईएस नियमों के, कम गुणवत्ता वाले पाईपों से तथा गलत तकनीक से बिछाई गई है। सीसी रोड कटिंग में अत्यधिक भुगतान सीसी रोड को बिना उचित स्वीकृति के काटकर ठेकेदार को वास्तविक कार्य से अधिक राशि का भुगतान दिखाया गया है जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। अनेक तकनीकी एवं निर्माण संबंधी अनियमितताएँ कार्य में माप पुस्तिका एवं बिलिंग में भी गड़बड़ी की आशंका है। ग्रामीणों की शिकायतों पर ध्यान नहीं ग्रामीणों द्वारा मौखिक व लिखित शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। शिकायत कर्ता ने ग्राम गोविंदा, लखुर्री एवं बिर्रा के जल जीवन मिशन कार्य में हुए भारी अनियमितता का टीम गठीत कर संबंधित ठेकेदार एवं एसडीओ निमित कोसरिया सब इंजियनियर के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Back to top button