जांजगीर चांपा
Trending

धर्मांतरण कराने वाले पास्टर गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा: नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गाँव में रविवार को धर्मांतरण की गुप्त गतिविधियों का खुलासा हुआ। गाँव में लंबे समय से छुप-छुपकर धर्मांतरण किए जाने की सूचना स्थानीय संगठनों को मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर सर्व हिन्दू समाज, बजरंग दल और RSS की टीम ने मौके पर पहुँचकर दबिश दी। दबिश के दौरान वहाँ मौजूद लोगों को देखकर गाँव में अफरातफरी का माहौल बन गया।

मौके से दो आरोपी गिरफ्तार

हंगामे की सूचना पर तुरंत नवागढ़ पुलिस भी मौके पर पहुँची। पुलिस ने हालात को काबू में किया और मौके से बद्री साहू और यश साहू को हिरासत में ले लिया। दोनों पर धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

बाइबिल, मंजीरा और ढोलक बरामद

पुलिस ने छानबीन के दौरान वहाँ से बाइबिल, मंजीरा, ढोलक और कागज़ी सामग्री बरामद की है। माना जा रहा है कि इनका इस्तेमाल प्रार्थना सभाओं और कथित धर्मांतरण कार्यक्रमों में किया जाता था। फिलहाल इन सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।

ग्रामीणों में आक्रोश

गाँव में अचानक इस घटनाक्रम से लोग हैरान रह गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। ग्रामीणों का कहना है कि धर्मांतरण जैसी गतिविधियाँ गाँव की शांति और सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाली हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गाँव में अतिरिक्त बल तैनात किया है। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन का बयान

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मामले की हर परत की गहन जाँच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएँगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

Back to top button