Newsजांजगीर चांपा
?निधन ?श्री प्रकाश शुक्ला भूतपूर्व सरपंच की निधन से गांव में शोक की लहर।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
ग्राम खोखसा के प्रतिष्ठित नागरिक भूतपूर्व सरपंच श्री प्रकाश शुक्ला (बघवा गौंटिया) पिता झाड़ू राम शुक्ला 67 वर्ष की आयु में 15 अगस्त की शाम 7:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया ग्राम पंचायत खोखसा एवं क्षेत्र की जनता के अविस्मरणीय क्षति है जो अपने पीछे पूरे परिवार को छोड़कर ब्रह्मलीन हो गए अंतिम संस्कार 16/8/2023 दिन बुधवार ग्राम खोखसा मुक्तिधाम में किया जाएगा समस्त रिश्तेदार परिवार एवं नागरिकों को सूचित किया जाता है कि दुख की बेला में अमृत आत्मा के शांति के लिए अंतिम संस्कार में शामिल होकर मृतक परिवार को संबल प्रदान करें।











