टूटपुंजिहा नेताओ की शहर में फ्लेक्सी प्रतियोगिता,वार्ड पंच और पार्षद जीतने काबिल नही वो भी चले विधानसभा प्रत्याशी बनने।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जिला मुख्यालय में प्रदेश का दूसरा भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित की गई है एक तरह यह कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी शंखनाद की घोषणा वाली कार्यक्रम है क्योंकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुखिया मलिकार्जुन खड़गे के साथ मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल भी शिरकत करेंगे जो निश्चित ही मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी के तरफ साधने का प्रयास होगा कांग्रेस पार्टी के लिए यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और संजीवनी से कम नहीं होगा प्रदेश के तमाम मंत्री और पदाधिकारी सहित राष्ट्रीय स्तर के नेता एक मंच पर मौजूद रहेंगे सभी नेताओं को साधने का प्रयास करने वाले कुछ टूटपुंजिया नेताओं की फ्लेक्सी प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लेने होड़ मची है,इस कार्यक्रम में बिना जनाधार वाले और दलबदलु की तमगा लेकर घूमने वालो नेता भी अपने आप को आजमाने अव्वल साबित होने शहर भर में फ्लेक्सी लटका के भारी जानाधार होने की खोखला दावा कर अपने आप को पार्टी के सच्चे और ईमानदार कर्मठ कार्यकर्ता होने का दावा कर पार्टी को धोखा देने प्रयास कर रहें विधानसभा प्रत्याशियों की होड़ में नाम शामिल करने में लगे हैं जबकि उनके पास वार्ड पंच और पार्षद बनने की काबिलियत भी नहीं है जो चंदा की पैसा से बैनर फलैक्स लटकाने वाले भला कैसे विधानसभा प्रत्याशी बन सकते हैं यह तो पार्टी के प्रमुख और सक्रिय नेता भी जानते हैं की फ्लेक्सी से विधान सभा प्रत्याशी तय नहीं होता नेताओं की तो असल गुण समाज सेवा और जनहित की गुण होनी आवश्यक है और समाज सेवा से ही विधानसभा जैसे चुनाव में निश्चित रूप से विजय प्राप्त की जा सकती है हालांकि यहां ग्रामीण, ब्लाक,जिला सहित प्रदेश स्तर के कई नेता बैनर फ्लेक्सी को मोहरा बनाकर बड़े नेताओं को शक्ति प्रदर्शन करने की चाह में लगे है। निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी जांजगीर-चांपा जिला एक भी विधायक नहीं होने का तमगा हासिल कर चुका है उसे हर हाल में कांग्रेस के विधायक बनाने सारे शक्ति झोकेंगे लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता सहित मतदाता भी नए चेहरे के इंतजार में है कई प्रत्याशियों ने भारी मतों से पराजय झेलने के बाद भी नए चेहरे को मौका देने के मूड में नहीं लेकिन कार्यकर्ताओं की रुचि इस बार हाई कमान को खुला दिल से सभी विधानसभा में नए और यूवा चेहरा और पार्टी के प्रति ईमानदार कार्यकर्ता शिक्षित संबल और मिलनसार लोगों की नाम सुझाएंगे इसके बाद ही पार्टी विधानसभा प्रत्याशी तय करेंगे।











