11 भूस्वामियों ने मिल 1 किलोमीटर लम्बी और 30फीट बाईपास सड़क निर्माण के लिए कर दी प्रशासन को भूमि दान।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
जिला मुख्यालय जांजगीर नैला के कृषको ने मिलकर 1 किलोमीटर बाईपास और 30 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए भूमि दान करने शपथ पत्र एवं नजरी नक्शा खसरा रकबा सहित भूस्वामी के सहमति से के सहमति से नायला बलौदा 15 मुख्य मार्ग से जांजगीर बिलासपुर मुख्य मार्ग तक बाईपास सड़क निर्माण निशुल्क शासन को देने निर्णय लिया जिसमें मुख्य भूस्वामी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित रामकुमार रामकुमार संतोष शेखर पिता जंगी राम चंदेल धीरज पवन पिता गौरी शंकर शकुंतला पति गौरीशंकर,राजाराम पिता ननकी दुलारी बाई पति बलीराम शैलेंद्र भाई पति विष्णु प्रसाद संतोष कुमार पिता केदारनाथ पुरुषोत्तम पिता भगवानी हेमंत बसंत सतरूपा पिता महेश राम लखेसर धनेश्वर पिता मनु बाबा धनी प्रति मनु बाबा गौरी शंकर पिता जगन्नाथ प्रसाद रतन भाई पति जगन्नाथ प्रसाद सनी भाई पिता गोवर्धन शनी राम पिता अवधराम ने मिलकर सहमति प्रदान करते हुए जिला प्रशासन को जमीन सड़क निर्माण हेतु सौंपकर जनहित की बड़ी समस्या जो सैकड़ों गांव को जोड़ने बाईपास रोड से आवागमन करने वाले राहगीरों को निजात दिलाने जिला सहित प्रदेश भर में मिसाल पैदा किए हैं वही एक और एक 1 फीट जमीन के लिए जद्दोजहद करने वाले शहरवासियों के लिए भी यह प्रेरणा बन गई है भूस्वामी एवं रिश्तेदारों द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत कर बताया गया कि भविष्य में किसी तरह की मुआवजा की मांग नहीं की जाएगी पूर्णता निशुल्क प्रदान करने के निर्णय लिया गया है।



कृषक प्रतिनिधि सत्येंद्र गौरी शंकर कश्यप ने बताया कि आज सभी कृषको द्वारा सहमति प्रदान कर शपथ पत्र नजरी नक्शा रकबा खसरा सहित जिला प्रशासन को बाईपास सड़क निर्माण के लिए सौंप दिया जो भविष्य में किसी तरह की भूमिस्वामी एवं हिस्सेदार द्वारा भविष्य में किसी तरह की मुआवजा की मांग खसरा रकबा की भूमि पर नहीं किया जाएगा एवं सैकड़ों गांवों को बाईपास सड़क दिलाने यह कदम उठाया गया है।












