जांजगीर चांपा

छ.ग.विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक नारायण चंदेल को मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के नाम पंचायत सचिव ने सौंपा स्मरण पत्र ज्ञापन।

♠ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर समस्त 90 विधायकों को 18 अप्रैल के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे को स्मरण पत्र ज्ञापन पंचायत सचिवों द्वारा समस्त विधायकों को अपने जायज मांग शासकीय करण के मांग का ज्ञापन सौंपने निर्णय लिया है।

पूर्व में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा पंचायत सचिव को शासकीय करण करने का घोषणा किया गया था जो आज पर्यंत तक लंबित है जिसे लेकर 2020 में पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सरकार ने संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव को परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष पश्चात शासकीय करण करने की मांग पर घोषणा किया गया था जिस पर कांग्रेस,भाजपा, बसपा,छजका के 65 विधायकों ने पंचायत सचिव की मांगो के समर्थन में अनुशंसा दे चुके है फिर भी वर्तमान सरकार ने पंचायत सचिव की अब तक जायज मांगों को मुहर नहीं लगाया जिसके कारण पुणे हो 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने मजबूर हो गए हैं पंचायत के समस्त योजना सहित सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काफी गहरा असर पड़ा है। बुनियादी आधार स्तंभ के रूप में 29 विभागों के 200 से अधिक कार्यों को अंजाम देने वाले सचिवों को शासकीय करण करने ज्ञापन सौंपा है आज जिला मुख्यालय जांजगीर चांपा के नवागढ़ जनपद के समस्त पंचायत सचिव द्वारा जांजगीर-चांपा विधायक एवं विधान सभा नेता प्रतिपक्ष छ ग. नारायण चंदेल को मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के नाम स्मरण पत्र ज्ञापन सौंपा है।

पामगढ़ विधानसभा के पंचायत पामगढ़ जनपद के सचिवों ने विधायक इंदु बंजारे को ज्ञापन सौंपा है।

अकलतरा विधानसभा के अकलतरा जनपद एवं बलौदा जनपद के पंचायत सचिवों ने विधायक सौरभ सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

नवीन जिला सक्ति,चंद्रपुर,जैजैपुर के विधायकों को बम्हनीहडीह, जैजैपुर,डभरा,मालखरौदा, सक्ति जनपद के सचिव ने भी ज्ञापन सौंपा गया है।

Back to top button