हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर बनाकर की मूर्ति स्थापना।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
जांजगीर चांपा। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 14 स्थित सारथी मोहल्ला में भव्य संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर नगर की सुख-समृद्धि एवं शांति के लिए मंगल कामना की और खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन भी किया। जहां समस्त मोहल्लेवासी संकट मोचन की भक्ति में लीन दिखे। इस शुभ अवसर पर सोनू यादव पूरे परिवार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंदिर के कार्यक्रम में आकाश सारथी, लक्ष्मी सारथी, दिलीप सारथी, राजू सारथी, राजकुमार सारथी, कैलाश सारथी, गिरजा शंकर, अशोक राठौर, लालू, राकेश, मनीष यादव, बंटी यादव, शिव यादव छतराम यादव, राजू राठौर, मधु महेश सारथी, छोटे सारथी, कुंभ करण सारथी, भोलू सूर्यवंशी मनीष सारथी, अमृत लाल, रघुनन्दन, विजय सारथी, बुधवारा बाई, संतरा बाई, संगीता सारथी सहित भारी संख्या में मोहल्लेवासियो की उपस्थिति रही।












