1 मार्च से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, 6 मार्च को भूपेश बघेल करेंगे बजट पेश।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री आगामी 6 मार्च को प्रदेश का बजट पेश हो सकता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है। सत्र के पहले दिन प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल बिस्वा हरिचंदन सदन में अपना पहला संबोधिन देंगे ।मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा,इस दौरान 14 बैठकें होंगी।
छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की इस पारी का अंतिम बजट काफी लोकलुभावन घोषणाओं के साथ पेश होस सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव से पहले 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बजट सत्र के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 मार्च से 24 मार्च तक बजट सत्र आहूत होगा,जिसमे 14 बैठके होंगीं। उन्होंने बताया कि सत्र की शुरुआत परम्परा के मुताबिक राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। उन्होंने बताया कि 6 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे।क्योंकि 7 और 8 तारीख को होली है,इसलिए अवकाश के बाद आगे सत्र जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 13 से 22 तक सदन में बजट पर चर्चा होगी। अभी तक सत्र के लिए 1730 प्रश्न आ चुके हैं। जिसमे तारांकित प्रश्न 889 , अतारांकित प्रश्न 741 प्रश्न शामिल हैं। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा एप्प के माध्यम से बजट की सम्पूर्ण जानकारी मिल सकती है।












