पूर्व की भांति ढुलमुल रवैया से नहीं चलेगा काम स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को समय सीमा में करें पूर्ण: जिपं सीईओ डॉ. ज्योति पटेल।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के चल रहे कार्यों की जनपद पंचायतवार ली समीक्षा बैठक में कई समन्वयक को लगाई फटकार।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
जांजगीर-चांपा। पूर्व में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कई निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए जो जांजगीर-चांपा जिला के गौरव को धूमिल कर चुका है इससे सजग होते हुऐ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने सोमवार को अपने कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत कार्य, प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने एसबीएम अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को 25 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश समस्त जनपद पंचायत समन्वयक को दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के फेस-2 के तहत गांवों को खुले में शौचमुक्त का स्थायित्व, गांव को स्वच्छ रखने, अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जांजगीर-चांपा एवं सक्ती के ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है। इन कार्यों की समस्त जनपद पंचायत समन्वयकों से सिलसिलेवार जानकारी ली। उन्हांेने चल रहे कार्यों की सतत रूप से मॉनीटरिंग करने और कार्यों की जानकारी जिला स्तर पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, निर्माण करने के लिए जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी अमलों द्वारा भौतिक सत्यापन किये जाने के निर्देश दिए। जिपं सीईओ ने कहा कि गांव में बनाए गए सामुदायिक शौचालय का उपयोग एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को सुचारू रूप से महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जाए और समूह की महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनपद पंचायतों में पांच-पांच मॉडल ग्राम पंचायत बनाये जाने के लिए स्वीकृत कार्यों को 25 मार्च तक पूर्ण किया जाए। बैठक में अधूरी जानकारी लाने और समय पर उपस्थित नही होने पर जनपद पंचायत सक्ती और बम्हनीडीह समन्वयक को कड़ी फटकार लगाई।












