जांजगीर चांपा

पांच दिवसीय माता परमेश्वरी श्वेत पूजा का भव्य आयोजन।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

कोसा कांसा और कंचन की नगरी चांपा में पांच दिवसीय कुलदेवी माता परमेश्वरी की श्वेत पूजा की तैयारी जोरों से चल रही है। चांपा में कोसा कपड़ा की बुनाई करने वाले देवांगन समाज रानी रोड चांपा में निवासरत श्री राम कमल देवांगन के परिवार में माता परमेश्वरी देवी की श्वेत पूजा का भव्य आयोजन दिनांक 11 फरवरी से 14 फरवरी 2023 तक किया गया है इस महोत्सव में श्री पंचराम देवांगन मुख्य गुरु के मार्गदर्शन में संचालित होगा।
कार्यक्रम को व्यवस्थित सफल बनाने के लिए देवांगन बंधुओं के साथ बैठक कर योजना बनाकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 10 फरवरी शुक्रवार को सायं से माता परमेश्वरी की भव्य महा आरती के साथ होगा पश्चात मध्य रात्रि तक जागरण करते हुए सेवा गीत गायन मंडली, जस गीत गायन मंडली द्वारा सुमधुर जस गीत गायन होगा।

11 फरवरी 2023 शनिवार को बैरासु पूजन हेतु बहिर्काज कार्यक्रम का आयोजन चांपा नगर के बाहर होगा। बहिर्काज पूजन में चांपा नगर एवं आसपास के 30 गांव से भी अधिक स्वजातीय बंधु पहुंचकर बैरासु जी का पूजन कर उसी स्थान पर बनाए गए महाप्रसाद को ग्रहण करेंगे। इस प्रकार 13 फरवरी सायं से मध्यरात्रि तक देवांगन कीर्तन मंडली, जस गीत गायन मंडली द्वारा माता सेवा हेतु भजन कीर्तन नियमित रूप से चलेगा, जस गीत गायन में रात माई कन्हाई की कथा का वर्णन होगा।
दिनांक 14 फरवरी 2023 को माता रात माई कन्हाई जल भरण कार्यक्रम शोभायात्रा के साथ निकाली जाएगी, यह शोभायात्रा रानी रोड से निकलकर मंझली तालाब से जल भरकर लाया जाएगा, यात्रा में माता परमेश्वरी की आकर्षक झांकी और जस गीत गायन रहेगा, तालाब संकलित शुद्ध जल को लाकर उससे विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाएंगे और माता को भोग लगाया जाएगा, तत्पश्चात सजातीय बंधु माता बहिन कुल देवी माता परमेश्वरी का दर्शन कर विशेष महाप्रसाद प्राप्त करेंगे। दिनांक 14 फरवरी को आयोजित शोभायात्रा एवं महाप्रसाद में लगभग 10,000 बंधु भगिनी शामिल होकर माता परमेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। जितने भी बंधु माताएं बहिनें इस आयोजन में शामिल होंगी उन सभी को भोजन परोसकर खिलाया जायेगा इसकी पुरी तैयारी की जा रही है समाज के सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है आयोजक परिवार रामकमल देवांगन श्रीमती स्वती देवांगन श्रीमती रेणुका देवांगन श्रीमती जानकी पवन देवांगन श्रीमती रानी जलेश्वर देवांगन श्रीमती सीता हलधर देवांगन श्रीमती तारा गोपाला देवांगन ने समाज के सभी बंधुओं से आग्रह किया गया है कि इस पांच दिवसीय कुलदेवी माता परमेश्वरी श्वेत पूजा के कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग प्रदान करेंगे और अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उक्त जानकारी हलधर देवांगन गोपाला देवांगन द्वारा दी गई।

Back to top button