News
35 लाख रूपए लागत राशि से आरसीसी नाली निर्माण का नपा. अध्यक्ष जय थवाईत के हाथों हुआ भूमि पूजन।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर l–चांपा
पी डब्लू डी ऑफिस से रेलवे स्टेशन तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि 35 लाख है जिसका भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन पार्षद आराधना श्रीवास , हरदेव देवांगन, पुशाउ सिदार, तमिंद ,पुरुषोत्तम, देवेश्वर देवांगन, डुग्गू प्रधान, रंजन केवट,अनिल रात्रे, अवधेश यादव भीषम राठौर एवम पालिका के इंजीनियर ,कर्मचारी और वरिष्ठजनो की गरिममई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।