
<strong>ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा</strong>
छत्तीसगढ़ सरकार का भरोसे का बजट = गौरव
योगेंद्र प्रताप सिंह (गौरव) सरपंच एवं युवा कांग्रेस महासचिव ने बजट को सराहते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना बजट पेस किया जिसमे सभी किसान बेरोजगार युवाओं बुजुर्गों, महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन कोटवार ग्राम पटेल साथ ही शिक्षा स्वास्थ मेडिकल कॉलेज कृषि के क्षेत्र में अनेकों उदाहरण देते हुए सुनहरे बजट पेश किया जिसमे सभी वर्ग को अपने इस बजट में होली पूर्व एक उपहार दिया जिसके लिए हम भरोसे के इस बजट का स्वागत करते है और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते है।












