जांजगीर चांपा
108 और 102 की समस्या को देखते हुए क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए एंबुलेंस किया प्रदान।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
ग्रामीण क्षेत्रों में 108 और डायल 102 के कबाड़ में तब्दील हो जाने के कारण आने वाले कई तरह समस्या एवं तय समय से दूसरे रहते हैं और समय पर वहां ना होने से कई बार समय में नहीं पहुंचने से हादसा एवं दुर्घटना का लोग शिकार हो जाते हैं इस समस्या को निजात दिलाने हेतु क्षेत्र वासियों के लिए एंबुलेंस समर्पित है।
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 कुसुम कमल साव सभापति की अनुशंसा से 15 वित्त आयोग के तहत जिला पंचायत स्वास्थ मद से ग्राम सरखों एवं क्षेत्रवासियों को
स्वास्थ सेवा के लिए एम्बुलेंस प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत कुसुम कमल साव सरखो के सरपंच लोचन साव सहित सचिव पंचगण एवं ग्रामीण बड़ी संख्या उपस्थित रहे।












