जांजगीर चांपा

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुलमुला में 100 दिन 100 कहानियां पुस्तकालय उत्सव संपन्न।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

 

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुलमुला में 100 दिन 100 कहानियां पुस्तकालय उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा लिखी गई कहानी और कविताओं का संकलन कर शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों की मेहनत से पुस्तक बनाया गया है और उन्हीं पुस्तकों का एक छोटा सा पुस्तकालय बनाया गया है 100 दिन 100 कहानियां पुस्तकालय उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से पामगढ़ ब्लॉक नोडल अधिकारी राजेश कुमार यादव शिक्षिका श्रीमती सविता कौशिक और शिक्षक अजय मरावी के साथ-साथ स्कूल के सभी बच्चों का योगदान रहा है इसके साथ ही शासकीय हाई स्कूल मुलमुला की व्याख्याता श्रीमती प्रतीक्षा सिंह द्वारा बच्चों को कहानियों को अंग्रेजी छत्तीसगढ़ी और हिंदी में पढ़ने बोलने और समझने के लिए उनमें रुचि बढ़ाने अंग्रेजी के प्रति डर और झिझक को खत्म करने और अपनी छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रचार प्रसार करने के लिए बच्चों को तीनों भाषा का ज्ञान हो जिसके लिए छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से उनमें रुचि बढ़ाई जा सके इसके लिए श्रीमती प्रतीक्षा से ने उन्हें मार्गदर्शन दिया इस कार्यक्रम की की बीईओ पामगढ़ जेपी शास्त्री ने बहुत सराहना की इस कार्यक्रम में बीईओ पामगढ  जेपी शास्त्री एबीईओ जेके सारथी संकुल प्रभारी  विमलेश कुमार पांडेय बीआरसी भर्तहरि शाला विकास समिति के अध्यक्ष लाल सिंह प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला नंदेली अशोक तिवारी नोडल अधिकारी राजेश कुमार यादव श्रीमती सविता कौशिक अजय कुमार मरावी एवं समस्त स्टाफ शासकीय हाई स्कूल मुलमुला समस्त स्टाफ शासकीय प्राथमिक शाला मुलमुला समस्त छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

Back to top button