News

सावधान! सोशल मीडिया के माध्यम से लुभावने कॉल फिर करते है बलैकमेल, गोपनीयता भंग करने की धमकी देकर पैसा ऐंठने का चल रहा खेल।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::क्राइम पेट्रोल का वह महत्वपूर्ण स्लोगन सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, क्योंकि क्राइम और आपके बीच सिर्फ इतना ही फासला है, कि आप कितने सतर्क है। सोशल मीडिया में इन दिनों कई तरह के फेक अकाउंट के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने का गोरखधंधा जोरों पर है। क्राइम पेट्रोल में भी हाल ही में ऐसा ही एक केस दिखाया गया था, जिसमें एक लड़की वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील चैट के लिए लड़कों को न केवल आमंत्रित करती है, बल्कि उस वीडियो चैट को रिकार्ड कर ब्लैकमेल करती है। आखिरकार इस घटनाक्रम के बाद लड़कों को सुसाइट करना पड़ गया था।
कुछ इसी तरह का घटनाक्रम हमारे छत्तीसगढ़ में भी होने लगा है। फेसबुक में प्रियंका शर्मा नाम का संभवतः एक फेक आईडी है, जिसके माध्यम से आपको पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाएगा। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद आपसे व्हाट्सएप नंबर मांगा जाएगा, फिर वह वीडियो चैट के लिए आमंत्रित करेगी। कुछ इसी तरह का वाक्या हमारे साथ भी हुआ। चूंकि क्राइम पेट्रोल के स्लोगन सतर्क रहें, सुरक्षित रहें से सीख लेते हुए काफी फोर्स करने के बाद हम एक दिन इसलिए वीडियो चैट के लिए तैयार हो गए, कि वह फेकआईडी वाली लड़की किस हद तक जा सकती है। जैसे ही वीडियो कॉल प्रारंभ हुआ, उसने अश्लीलता प्रारंभ कर दी। महज पांच से सात सेकंड बाद उसकी मंशा को भांपते हुए वीडियो कॉल बंद दिया गया। इसके बाद लगातार वह फेक आईडी वाली लड़की वीडियो कॉल के लिए फोर्स करती रही, लेकिन जब हमनें जैसे ही उसके नंबर को व्हाट्सएप से ब्लाक कर दिया, तब उसने दूसरे व्हाट्सएप नंबर से उस पांच से सात मिनट वाले वीडियो को हमें सेंड कर सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी देने लगी। हालांकि इस वीडियो में अश्लीलता लड़की ही कर रही है। इसलिए अपलोड कर देने से भी कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन इस तरह का घटनाक्रम लगातार हो रहा है। इसलिए यह खबर आप लोगों को दी जा रही है, क्योंकि ऐसे किसी अंजान लड़की के झांसे में आप हरगिस न आए और न ही वीडियो चैट के जरिए कुछ ऐसा करने तैयार हो जाए, जिसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ जाए।

Back to top button