जांजगीर चांपा

100 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को प्रशासन की बुरी नजर से बचाने की मुहिम चलाएगी टीम मानवता और आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी।

@ब्यूरो रिपोर्ट जाजवल्य न्यूज बिलासपुर

मार्मिक अपील टीम मानवता–आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी परिवार की

जैसा कि आप सभी देश हालात से वाकिफ है कि हर तरफ गर्मी का कहर है, तापमान दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है , पर इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण है हमारे द्वारा की जा रही लापरवाही अंधाधुन तरीकों से पेड़ों को काटा जा रहा है जंगलों को साफ किया जा रहा है, विकास के नाम पर आने वाली नस्लों लोगों बर्बाद किया जा रहा है।

अरे नहीं चाहिए ऐसा विकास क्या करेंगे ऐसे विकास को लेकर।

बिलासपुर शहर के पुराना अरपा पुल के पास स्थित यह वृक्ष 100 वर्षों से अधिक समय से लोगों को शुद्ध वायु दे रहा है, बैठने के लिए छाया दे रहा है ,आज जरा सा विकास के नाम पर इस पेड़ को काटने की तैयारी कर ली गई।

पता नहीं प्रशासन क्या चाहता है? कुछ दिन पहले उसलापुर से सकरी के बीच 200 से अधिक पेड़ काट लिए गए हर तरफ फोरलेन सड़क बनाने के नाम पर पेड़ों को काटा जा रहा है।

पर अब और नहीं हमें इस वृक्ष को बचाना है, इसकी रक्षा करनी है, टीम मानवता –आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी परिवार आप सभी पर्यावरण प्रेमियों शहरवासियों से अपील करती है कि इस पेड़ को बचाने के लिए भरपूर प्रयास करें हमारे इस मुहिम में हमारा साथ दें।

20 जून 2023, दिन मंगलवार को शाम 7:00 बजे हम सभी मिलकर इस वृक्ष की आरती करेंगे एवं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और इस वृक्ष को बचाने की मुहिम का शुरुआत करेंगे।

कृपया आप सभी समय पर पहुंचकर इस पेड़ को बचाने के लिए हमारा साथ दें।

 

सभी से हाथ जोड़कर विनती है??

संपर्क सूत्र –9907103856

7869311311

9993869984

Back to top button