एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 भर्ती के लिए जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी, पूरी डिटेल्स यहां जाने।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 (SBI Clerk Recruitment 2022) के संबंध में एसबीआई क्लर्क अधिसूचना 2022 (SBI Clerk Notification 2022) की घोषणा जल्द ही करने वाला है. लंबे समय से एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 (SBI Clerk Recruitment 2022 new) की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार, भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. एसबीआई क्लर्क वेकेंसी 2022 (SBI Clerk Vacancy 2022) से संबंधित जरूरी विवरण यहां चेक करें।
पिछले वर्ष के ट्रेंस पर गौर करें तो एसबीआई (SBI) हर साल जनवरी और अप्रैल के बीच भर्ती अधिसूचना (recruitment notification) जारी करता है. इस साल, बैंक अप्रैल में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (SBI clerk preliminary exam 2022) जून-जुलाई में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा:
पिछले वर्ष के ट्रेंस पर गौर करें तो एसबीआई (SBI) हर साल जनवरी और अप्रैल के बीच भर्ती अधिसूचना (recruitment notification) जारी करता है. इस साल, बैंक अप्रैल में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (SBI clerk preliminary exam 2022) जून-जुलाई में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा:
SBI Clerk Application Fee 2022: जानें कितनी होगी एप्लिकेशन फीस
SC / ST / PWD: शून्य
जनरल / OBC / EWS: 750











